Advertisement
अरगोड़ा चौक पर बायां लेन को फ्री जोन बनाया गया
रांची : जाम से मुक्ति के लिए अरगोड़ा चौक पर बायां लेन को फ्री जोन बनाया गया है. ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर की पहल पर वहां के कुछ व्यवसायियों ने इसमें ट्रैफिक पुलिस काे सहयोग किया़ . ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि बायां लेन फ्री होने से जाम की समस्या में काफी कमी आयेगी़ […]
रांची : जाम से मुक्ति के लिए अरगोड़ा चौक पर बायां लेन को फ्री जोन बनाया गया है. ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर की पहल पर वहां के कुछ व्यवसायियों ने इसमें ट्रैफिक पुलिस काे सहयोग किया़ .
ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि बायां लेन फ्री होने से जाम की समस्या में काफी कमी आयेगी़ शुक्रवार को दिन के एक बजे से इसकी शुरुआत की गयी़ बायां लेन बनने से वहां जाम की समस्या में काफी कमी आयी है़ इस दौरान रोड के ह्वाइटर लाइन के अंदर वाहन लगाने पर जुर्माना भी किया गया़ अब चौक से काफी आगे ऑटो लगाने के लिए स्टैंड दिया गया है़ बायां लेन बनने से हरमू बाइपास की ओर से कडरू की ओर जानेवाले वाहनों को रेड सिग्नल होने पर भी रुकना नहीं पड़ेगा़ इससे पहले सिग्नल लाइट रेड होने पर कडरू की ओर जानेवाले वाहनाें को इंतजार करना पड़ता था और वहां जाम लग जाता था़.
जाम हटाने के लिए बाइक से पहुंचेगी ट्रैफिक पुलिस
ट्रैफिक पुलिस को सड़क को जाम से मुक्त कराने और गश्त के लिए 10 बाइक दी जायेगी. पांच बाइक ट्रैफिक डीएसपी (वन) दिलीप खलखो व पांच बाइक ट्रैफिक डीएसपी-(टू) राधा प्रेम किशोर को अपने-अपने क्षेत्र में गश्त करने के लिए दी जायेगी. ट्रैफिक डीएसपी (वन) का क्षेत्र सरकुलर रोड से लेकर सुजाता चौक, ओवरब्रिज तक है़ इसके अलावा जेल चौक से मेन रोड, कचहरी, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए सुजाता चौक तक है़ जबकि ट्रैफिक डीएसपी- (टू) का क्षेत्र रातू रोड से पिस्का मोड़, आइटीआइ तथा हरमू बाइपास से लेकर धुर्वा तक, राजेंद्र चौक से डोरंडा, हिनू, बिरसा चौक तक है़ बाइक में एक ट्रैफिक पुलिस और एक पदाधिकारी सवार होंगे़ बाइक गश्ती दल वायरलेस और सायरन से लैस होगा़ बाइक गश्ती दल को जाम की जानकारी मिलते ही वह संबंधित स्थान पर पहुंचेगा और जाम से रोड को मुक्त करायेगा़ बाइक गश्ती दल रोड पर लगे वाहनों से जुर्माना भी वसूलेगा, ताकि कहीं भी बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों के कारण जाम न लगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement