पलायन व ट्रैफिकिंग से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में दो- दो दिन का शिविर लगा कर सरकारी योजनाओं, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, छात्रवृत्ति योजनएं आदि की जानकारी दी जायेगी़ नवंबर में राजधानी में 10,000 युवाओं का सम्मेलन होगा, जिसमें युवाओं को सशक्त करने के उपाय किये जायेंगे़ कार्यशाला में नीरुपम झा, अनूप होरे, मनोज कुमार राय, प्रमोद कुमार वर्मा, नीतू सिंह, अरविंद, गीता देवी व अन्य उपस्थित थे़.
Advertisement
देश की ताकत हैं युवा : एके सिन्हा
रांची: पुलिस महानिदेशक (रेल) अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से भरे युवा देश की शक्ति है़ं राज्य व देश के विकास में उनकी महती भूमिका है़ वे शुक्रवार को ‘देश के विकास में युवाओं की भूमिका’ विषयक राज्यस्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़. इसका आयोजन वर्ल्ड विजन व एटसेक […]
रांची: पुलिस महानिदेशक (रेल) अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि सकारात्मक ऊर्जा से भरे युवा देश की शक्ति है़ं राज्य व देश के विकास में उनकी महती भूमिका है़ वे शुक्रवार को ‘देश के विकास में युवाओं की भूमिका’ विषयक राज्यस्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़.
इसका आयोजन वर्ल्ड विजन व एटसेक ने मेपल वुड में किया था़ युवा एवं खेलकूद विभाग के निदेशक रणेंद्र ने कहा कि युवाओं को सूचना के इस युग के सूचनाओं से लैस होना जरूरी है़ अपने व्यवसाय व कार्यों की ब्रांडिंग करना सीखे़ं सरकार युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रही है और उन्हें इसकी योजनाओं की जानकारी रखनी चाहिए़ एटसेक के राज्य समन्वयक सह भारतीय किसान संघ के निदेशक संजय कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यशाला में राज्य के पलायन व ट्रैफिकिंग से प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को शामिल किया गया है़ इसमें रांची, खूंटी, पाकुड़, लातेहार, गुमला, सिमडेगा, गोड्डा के 75 युवा और वहां के एनजीओ के कार्यकर्ता शामिल है़ं .
युवा नीति के लिए तैयार की कार्ययोजना
कार्यशाला के दौरान युवा नीति तैयार करने व इसे धरातल पर उतारने के लिए आठ सूत्री कार्ययोजना तैयार की गयी़ इसमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अंगरेजी भाषा के समावेश, नशापान रोकना व इसके दुष्परिणामों की जानकारी देने, अकुशल युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण व प्लेसमेंट, युवाओं में जागरूकता लाने, नक्सलवाद को समाप्त करने व भटके युवाओं को मुख्यधारा में लाने, युवाओं में एकता लाने, जातिगत आरक्षण की जगह जरूरतमंद युवाओं को आरक्षण और युवाओं के लिए लोकसभा व राज्यसभा में आरक्षण की बात कही गयी है़ उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को बाल मुक्ति यात्रा की शुरूआत की जा रही है, जो चार महीने चलेगी़ .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement