देवघर : आइडीबीआइ बैंक से पैसा लेकर निकल रहे दो लोगों से चार लाख रुपये की लूट कर ली गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीएमएस कंपनी का कर्मी भानु प्रताप सिंह और सिक्युरिटी गार्ड पैसा निकासी कर बैंक से बाहर कैश वैन के पास आ रहे थे, इसी दौरान तेज गति से एक बाइक पर पहुंचे दो युवकों नेरुपयेसे भरा बैग झपटलियाऔर आगे जैन मंदिर रोड में भाग निकले.
छीना-झपटी में भानु रोड पर गिर पड़े,जिसमेंउनकीपैंटफट गयी और चोट लगी. इनलोगों के मुताबिक पीछे बैठे व्यक्ति ने हेलमेट पहन रखा था. सूचना मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी एसके महतो पुलिस बल के साथ छापामारी में निकले.