उन्होंने कहा कि प्रशासन या तो पूजा पंडाल बनाने के लिए जगह दिलाये या परेशान करना बंद करे. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि शांतिपूर्वक सभी पर्व-त्योहार संपन्न हो, इसको लेकर जल्द ही सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक की जायेगी. डीएसपी व थाना प्रभारी से मुलाकात करनेवालों में हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, नवीन चंचल, किशन पोद्दार, अशोक पुरोहित, कुंदन सिंह, अशोक साह, मनमोहन शर्मा, मंटू लाला, अवध तिवारी, रमेश गुप्ता, रवि सिंह, शैलेंद्र यादव, मनीष सिंह आदि शामिल थे.
Advertisement
प्रशासन जगह दिलाये या तंग करना बंद करे
रांची. सदर एसडीओ द्वारा रांची विवि गेट के समीप निर्माणाधीन त्रिकोण हवन कुंड दुर्गापूजा समिति के पंडाल निर्माण को रोके जाने के विरोध में गुरुवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी व थाना प्रभारी विजय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान समिति […]
रांची. सदर एसडीओ द्वारा रांची विवि गेट के समीप निर्माणाधीन त्रिकोण हवन कुंड दुर्गापूजा समिति के पंडाल निर्माण को रोके जाने के विरोध में गुरुवार को रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के बैनर तले विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने कोतवाली डीएसपी बहामन टूटी व थाना प्रभारी विजय सिंह से मुलाकात की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने प्रशासन से पूजा पंडाल बनाने के लिए जगह दिलाने की मांग की.
उन्होंने कहा कि प्रशासन या तो पूजा पंडाल बनाने के लिए जगह दिलाये या परेशान करना बंद करे. रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि शांतिपूर्वक सभी पर्व-त्योहार संपन्न हो, इसको लेकर जल्द ही सभी धर्मों के लोगों के साथ बैठक की जायेगी. डीएसपी व थाना प्रभारी से मुलाकात करनेवालों में हीरालाल साहू, अशोक चौधरी, नवीन चंचल, किशन पोद्दार, अशोक पुरोहित, कुंदन सिंह, अशोक साह, मनमोहन शर्मा, मंटू लाला, अवध तिवारी, रमेश गुप्ता, रवि सिंह, शैलेंद्र यादव, मनीष सिंह आदि शामिल थे.
काेतवाली में बैठक : सुभाष चौक के समीप दुर्गा पूजा पंडाल बनाने को लेकर काेतवाली थाना में बैठक हुई़ डीएसपी बहामन टुटी ने महानगर दुर्गा पूजा समिति से सुझाव मांगे़ हाइकोर्ट का आदेश है कि रोड में पूजा पंडाल नहीं बनाया जाये. सुझाव के रूप में महानगर के सदस्यों ने विवि परिसर में पूजा करने का सुझाव रखा़ पहले भी विवि परिसर में पूजा करने की बात उठी थी़ उस समय कुलपति का कहना था कि दुर्गा पूजा के लिए जगह देंगे, तो अन्य समुदाय के लोग भी अपने धार्मिक अनुष्ठान के लिए विवि परिसर का इस्तेमाल करने की मांग करेंगे़ डीएसपी बहामन टुटी ने ने कहा कि वह उनका सुझाव वरीय अधिकारियाें तक पहुंचायेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement