19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहंशाह न समझें : सीपी सिंह

रांची नगर निगम में अगर आप काम करते हैं, तो अपने आप को शहंशाह न समझें. यह कोई थाना नहीं है. नगर निगम है, तो यहां प्रतिदिन गरीब-गुरबा भी आयेंगे, लेकिन ऐसा न हो कि गरीब-गुरबों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाये. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को रांची नगर निगम […]

रांची नगर निगम में अगर आप काम करते हैं, तो अपने आप को शहंशाह न समझें. यह कोई थाना नहीं है. नगर निगम है, तो यहां प्रतिदिन गरीब-गुरबा भी आयेंगे, लेकिन ऐसा न हो कि गरीब-गुरबों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाये. ये बातें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने गुरुवार को रांची नगर निगम के 38वें स्थापना दिवस पर निगम कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहीं.
रांची: रांची नगर निगम के सभागार में आयोिजत समारोह को संबोधित करते हुए नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को सुधरने की चेतावनी भी दी. कहा : आप लोग जनता को परेशान करनेवाली आदत छोड़ दीजिए. श्री सिंह ने बताया कि हाल ही में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित एक शिक्षक उनके पास आये. कहा कि नगर निगम के वाटर बोर्ड के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हो गया हूं. शिकायत लेकर वरीय अधिकारियों के पास भी गया, लेकिन वे भी अभद्र व्यवहार करते हैं. कोई ठीक से जवाब तक नहीं देता. अब हमारी समस्या का समाधान आप ही कीजिए.

ऐसी बातें प्रतिदिन मुझे सुनने को मिल रही हैं. इसलिए आप सब से निवेदन है कि कोई भी नियम-कानून जनता के हित को ध्यान में रख कर बनायें. नगर विकास मंत्री ने कहा कि ऐसी भी काफी शिकायतें सुनने को मिल रही है कि किसी ने वाटर कनेक्शन लगाया ही नहीं है, लेकिन उसके घर पानी का बिल भेज दिया गया है. ऐसे मामलों को देखें और गंभीरता से इस पर कार्रवाई करें.

लगता है सफाई शुरू होने तक मेरा टर्म खत्म हो जायेगा
कार्यक्रम के दौरान ही नगर विकास मंत्री ने शहर की सफाई व्यवस्था के लिए चयनित कंपनी ‘एसेल इंफ्रा’ की लेटलतीफी पर भी नाराजगी जतायी. कहा कि पिछले वर्ष कंपनी के साथ करार हुआ था, लेकिन अब तक कंपनी ने काम शुरू नहीं किया है. समझ में नहीं आ रहा है कि यह कंपनी आखिर कब से काम शुरू करेगी? मंत्री ने कहा कि अब इस कंपनी ने दो अक्तूबर से सफाई करने का दावा किया है. वह भी केवल 10 वार्डों में. ऐसे में मुझे लग रहा है जब तक यह कंपनी 55 वार्डों में सफाई का काम शुरू करेगी. तब तक हमलोगों का टर्म ही पूरा हो जायेगा.
कार्यशैली में बदलाव लायें पीएचइडी के अधिकारी
मंत्री ने कहा कि पिछले दिनों में हमने शहर की कई सड़कें देखीं, जो हाल ही में बनी थी. लेकिन, उन सड़कों को खोद दिया गया. जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए. अगर पीएचइडी को भविष्य में कुछ काम करना होगा, तो वह नगर निगम को बताये कि उसे फलां काम को करना है. इस कार्य को करने में एक से डेढ़ साल लगेगा. ऐसे में निगम ऐसे सड़क व नाली का निर्माण नहीं करायेगा. जबकि अभी यह स्थिति बनी हुई है कि एक और निगम सड़क बना रहा है. कुछ दिनों बाद ही उस सड़क की खुदाई प्रारंभ हो जा रही है.
कर्मचारियों का हुआ सम्मान, ऑरकेस्ट्रा टीम ने रंगारंग प्रस्तुति से बांधा समां
रांची नगर निगम के 38वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान नगर निगम के कर्मचारियों को उनके कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने सम्मानित किया. मौके पर बुल्लू व मिताली घोष की टीम ने रंगारंग ऑरकेस्ट्रा पेश किया. कार्यक्रम में रांची नगर निगम द्वारा शुरू किया गया ऑनलाइन मास्टर प्लान व जल दूत सेवा की लांचिंग की गयी. कार्यक्रम के दौरान मौके पर मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार, अपर नगर आयुक्त विद्यानंद शर्मा, उप नगर आयुक्त संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ष्ण कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें