सिटी एसपी ने बताया कि धुर्वा डैम फाटक के पास बुधवार को एक ऑटो चालक अशोक कुमार से अपराधियों ने मोबाइल और रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद अजीत साहू को गिरफ्तार किया गया था. वह वर्तमान में सिलादोन में किराये के मकान में रहता था. घटना में शामिल अजीत साहू का सहयोगी आफताब भागने में सफल हो गया था. जिसे बुधवार की रात में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर एक अन्य सहयोगी साकिर अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
Advertisement
लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
रांची: पुलिस की टीम ने एयर गन दिखा कर लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पुरूलिया के बागमंडी निवासी अजीत साहू उर्फ मान्या, सिलादोन निवासी आफताब अंसारी उर्फ पप्पू और इटकी के कुंदी गांव निवासी साकिर अंसारी का नाम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से सात मोबाइल […]
रांची: पुलिस की टीम ने एयर गन दिखा कर लूटपाट करनेवाले गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में पुरूलिया के बागमंडी निवासी अजीत साहू उर्फ मान्या, सिलादोन निवासी आफताब अंसारी उर्फ पप्पू और इटकी के कुंदी गांव निवासी साकिर अंसारी का नाम शामिल है. पुलिस ने उनके पास से सात मोबाइल फोन, एक एयर गन और नकद 5500 रुपये बरामद किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने लूटपाट की अन्य घटनाओं में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. यह जानकारी गुरुवार के दिन अपने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सिटी एसपी कौशल किशोर ने दी.
सिटी एसपी ने बताया कि धुर्वा डैम फाटक के पास बुधवार को एक ऑटो चालक अशोक कुमार से अपराधियों ने मोबाइल और रुपये लूट लिये थे. घटना के बाद अजीत साहू को गिरफ्तार किया गया था. वह वर्तमान में सिलादोन में किराये के मकान में रहता था. घटना में शामिल अजीत साहू का सहयोगी आफताब भागने में सफल हो गया था. जिसे बुधवार की रात में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. दोनों की निशानदेही पर एक अन्य सहयोगी साकिर अंसारी को गिरफ्तार किया गया.
सिटी एसपी ने बताया कि अजीत साहू उर्फ मान्या के गिरोह के जुड़े अपराधी पिछले दो माह में ग्रामीण इलाके के विभिन्न थाना क्षेत्र में लूटपाट की करीब छह घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. गिरोह से जुड़े तीन अपराधी सिद्दिकी अंसारी, कमाल खान और जहीर अंसारी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है. आफताब अंसारी पूर्व में जेल जा चुका है. छापेमारी टीम में धुर्वा थाना प्रभारी सुबोध श्रीवास्तव, अनगड़ा थाना प्रभारी राम बाबू मंडल, तुपुदाना ओपी प्रभारी सुजीत राय, थाना प्रभारी नगड़ी अजय सिंह के अलावा इटकी थाना प्रभारी फिलोमन लकड़ा शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल एक पुलिस अफसर ने बताया कि अजीत साहू एक हिंदी फिल्म में मान्या नाम से एक अपराधी का रोल निभाने वाले हीरो का नाम देख कर खुद का नाम मान्या रख लिया था. वह बाइक में भी मान्या नाम लिख कर घूमता था और लूटपाट करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement