श्री सिंह ने कहा कि काउंसिल पांच प्रकार के स्कॉलरशिप की परीक्षा लेता है. इसमें विद्यार्थियों की भागीदारी काफी कम हो रही है. जितना कोटा तय रहता है, उतना भी आवेदन नहीं आ रहा है. इस संबंध में विद्यार्थियों आैर उनके अभिभावकों को जागरूक किये जाने की जरूरत है. काउंसिल इस दिशा में अपने स्तर से प्रयास कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन सचिव रजनीकांत वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव सच्चिदानंद दिवेंंदु तिग्गा ने किया. इस अवसर पर उप सचिव यूजीन मिंज, परीक्षा नियंत्रक डाॅ सत्यजीत कुमार सिंह, उमेश यादव सहित काफी संख्या में जैककर्मी व शिक्षक उपस्थित थे.
Advertisement
मैट्रिक व इंटर संपूरक परीक्षा का रिजल्ट जारी, जैक अध्यक्ष ने कहा बच्चों का साल बरबाद नहीं होगा
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर संपूरक परीक्षा-2016 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि रिकार्ड समय में संपूरक परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट तैयार किया गया है, ताकि बच्चों का साल बरबाद न हो. बिहार में मैट्रिक […]
रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटर संपूरक परीक्षा-2016 का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया गया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि रिकार्ड समय में संपूरक परीक्षा आयोजित कर रिजल्ट तैयार किया गया है, ताकि बच्चों का साल बरबाद न हो. बिहार में मैट्रिक व इंटर संपूरक परीक्षा नवंबर माह में लेने की घोषणा की गयी है, जबकि झारखंड में परीक्षा लेने के बाद रिजल्ट भी जारी कर दिया गया. इस मामले में झारखंड, बिहार से काफी आगे है.
मैट्रिक संपूरक परीक्षा में 57% विद्यार्थी उत्तीर्ण
मैट्रिक संपूरक परीक्षा में छात्राअों ने छात्रों को पीछे छोड़ दिया. 19,861 छात्राओं में से 11,297 सफल रहीं. परीक्षा में शामिल होनेवाले 12,311 छात्रों में से 7102 उत्तीर्ण हुए. मैट्रिक संपूरक परीक्षा में कुल 32,172 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 18,399 विद्यार्थियों ( 57.18%)को सफलता मिली है.
इंटर संपूरक परीक्षा में भी छात्राएं आगे
इंटर संपूरक परीक्षा में कला संकाय में 76.1%, विज्ञान में 71.6% व वाणिज्य संकाय में 84.7 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये है. कला संकाय में 13,990 में से 10,635 विद्यार्थी सफल रहे. वहीं विज्ञान संकाय में 13,067 में से 9363 विद्यार्थी उत्तीर्ण घोषित किये गये. वाणिज्य संकाय की परीक्षा में 6,256 विद्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 5301 उत्तीर्ण रहे. सफल होनेवालों में
छात्रों की अपेक्षा छात्राअों का प्रतिशत अधिक रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement