Advertisement
रिवाल्वर का लाइसेंस मांगनेवाले लाेग ज्यादा
रांची: आर्म्स का लाइसेंस लेने वाले लोग रिवाल्वर का लाइसेंस लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. लाइसेंस के लिए आर्म्स मजिस्ट्रेट कार्यालय में अभी 30 आवेदन आये हैं. इनमें से 26 आवेदन रिवाल्वर के हैं. चार आवेदन राइफल के हैं. कर्मचारियों का कहना है कि चूंकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिवाल्वर को साथ लेकर […]
रांची: आर्म्स का लाइसेंस लेने वाले लोग रिवाल्वर का लाइसेंस लेने में ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं. लाइसेंस के लिए आर्म्स मजिस्ट्रेट कार्यालय में अभी 30 आवेदन आये हैं. इनमें से 26 आवेदन रिवाल्वर के हैं. चार आवेदन राइफल के हैं. कर्मचारियों का कहना है कि चूंकि, सुरक्षा के दृष्टिकोण से रिवाल्वर को साथ लेकर चलना आसान है, इसी वजह से लोग रिवाल्वर रखना ज्यादा पसंद करते हैं. हर साल 250 से ज्यादा लोग आर्म्स के लिए आवेदन देते हैं. इनमें से कुछ लोगों को ही आर्म्स का लाइसेंस मिल पाता है. आवेदनों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है.
कई लोगों ने अब तक नहीं लिया यूआइएन : जिले में आर्म्स रखने वालों के लिए यूआइएन (यूनिवर्सल आइडेंटीफिकेशन नंबर) लेना अनिवार्य है. इसके लिए लाइसेंसधारियों को आर्म्स मजिस्ट्रेट कार्यालय में डिटेल जमा करना था. समय भी निर्धारित था, लेकिन अभी भी कई लोगों ने यूआइएन नंबर नहीं लिया है.
ये है प्रक्रिया : आर्म्स का लाइसेंस लेने के लिए 30 रुपये ट्रेजरी चालान के साथ डीसी कार्यालय में आवेदन जमा करना होता है. वहां संबंधित थाना को आवेदन भेजा जाता है. वेरिफिकेशन के बाद थाना प्रभारी सर्किल इंस्पेक्टर को आवेदन फॉरवर्ड करते हैं. वहां से जांच के बाद आवेदन सिटी डीएसपी के पास भेजा जाता है. सिटी एसपी इसकी जांच कर एसएसपी को भेज देते हैं. वहां से डीसी के पास आवेदन भेजा जाता है. वहां आवेदन एसडीओ के पास भेज दिया जाता है. एसडीओ इसकी जांच कर डीसी के पास भेजते हैं. इसके बाद डीसी आर्म्स के लिए अादेश करते हैं. वहीं रिवाल्वर के लिए डीसी आवेदन को आयुक्त के पास भेजते हैं. वहां से अनुशंसा होने के बाद ही डीसी रिवाल्वर के लाइसेंस का आदेश देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement