27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिंपा की हत्या कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं, जांच शुरू

रांची: थड़पखना निवासी रिंपा की हत्या कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं है, पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान एक लॉकेट मिला. रिंपा के परिजनों ने उक्त लॉकेट की पहचान रिंपा के गले के लॉकेट के […]

रांची: थड़पखना निवासी रिंपा की हत्या कहीं ऑनर किलिंग तो नहीं है, पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बुधवार को सदर अस्पताल परिसर की तलाशी ली. पुलिस को तलाशी के दौरान एक लॉकेट मिला. रिंपा के परिजनों ने उक्त लॉकेट की पहचान रिंपा के गले के लॉकेट के रूप में की है. बाद में पुलिस ने रिंपा का कपड़ा मंगवाया और डॉग स्क्वायड की मदद से अस्पताल परिसर की जांच की, लेकिन डॉग स्क्वायड की टीम अस्पताल परिसर में घूमती रह गयी.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिंपा को सदर अस्पताल परिसर में गोली मारी गयी थी या कहीं और. क्योंकि, जहां लॉकेट मिला है,वहां खून से धब्बे नहीं मिले हैं. हालांकि लॉकेट मिलने से यह स्पष्ट हो गया कि रिंपा सदर अस्पताल परिसर गयी थी.
रिंपा के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर )पुलिस को मिल गयी है. सीडीआर से पता चला है कि रिंपा की अधिकांश समय एक मोबाइल नंबर पर बातचीत होती है. पुलिस ने संबंधित मोबाइल नंबर पर फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला. पुलिस उक्त मोबाइल नंबर धारक के बारे जानकारी एकत्र कर रही है. परिजनों ने भी पुलिस को हत्या के बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी है. परिजनों ने सिर्फ यही बताया है कि रिंपा घर से ज्यादा निकलती भी नहीं थी. उसकी किसी के साथ कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार रिंपा हत्याकांड में पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही केस का खुलासा कर लिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि रिंपा घायल अवस्था में सोमवार की रात सदर अस्पताल परिसर में मिली थी. उसे सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें