यह जानकारी अभियान के राज्य संयोजक अशर्फीनंद प्रसाद ने गोस्सनर थियोलॉजिकल सभागार में पत्रकारों को दी़ उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को रांची रेलवे स्टेशन एक रैली निकाली जायेगी, जो मेन रोड, अलबर्ट एक्का चौक होते हुए अधिवेशन स्थल तक जायेगी़ सुप्रीम कोर्ट आयुक्त के राज्य सलाहकार बलराम ने बताया कि इस अधिवेशन में खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ लोकतांत्रिक अधिकारों को आगे लाने और जन भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की जायेगी़ .
इसमें प्रसिद्ध पत्रकार सिद्धार्थ वरदराजन, भोजन का अधिकार अभियान की राष्ट्रीय संयोजक कविता श्रीवास्तव, मैग्सेसे अवार्ड विजेता बेजवाड़ा विल्सन, छत्तीसगढ़ की महिला कार्यकर्ता सोनी सोरी समेत कई लोग शामिल रहेंगे़ विभिन्न सत्रों में डॉ रोज केरकेट्टा, हेमंत और डॉ निर्मल मिंज विचार रखेंगे़ अंतिम दिन युवा मामलों से जुड़े विभिन्न मामलों पर चर्चा होगी़ काशीनाथ चटर्जी ने बताया कि सम्मेलन में 32 समांनांतर सत्र भी आयोजित किये जायेंगे, जिनमें कृषि, वन व रोजगार के अलावा अन्य जमीनी मुद्दों पर विचार होगा़ वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 10 से 12 जनपक्षीय फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जायेगा़