25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड लाइव अपडेट

झारखंड की दिन भर की अहम खबरों के लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ #सरायकेला : सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक. #चतरा : कुंदा के बोधाडीह पंचायत के मांडर पट्टी गांव में सर्पदंश से बुधवार को एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गयी. […]

झारखंड की दिन भर की अहम खबरों के लाइव अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ

#सरायकेला : सांसद कड़िया मुंडा की अध्यक्षता में निगरानी व अनुश्रवण समिति की बैठक.

#चतरा : कुंदा के बोधाडीह पंचायत के मांडर पट्टी गांव में सर्पदंश से बुधवार को एक ही घर के दो लोगों की मौत हो गयी.

#रांची : डॉक्टर सतीश मिड्ढा औरडॉक्टरशंभु प्रसाद के घर पर आयकर का सर्वे.

# गोड्डा : पोड़ैयाहाट में पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार तीन को मारा ठोकर, एक की मौत व दो गंभीर, एक घंटे तक बिजली ऑफिस के सामने सड़क जाम.

#धनबाद के निरसा में इंस्पेक्टर कार्यालय के पीछे एक घर हुआ जमींदोज, गृहस्वामी जोगिन्दर सिंह के दबे होने की आशंका, जेसीबी मशीन मंगवाकर राहत कार्य में जुटे ग्रामीण, पुलिस पहुंची मौके पर.

#धनबाद के बरवाअड्डा के लोहारबरवा स्थित गोपाल साव के बाउंड्री स्थित गोपाल साव की बाउंड्री में एसओजी की टीम ने मारा छापा. पांच टैंकर, दो पंप सेट, लगभग 70 फीट पाइप, गैलेन आदि जब्त किया. जला मोबिल मिला कर नकली डीजल बनाने का चल रहा था कारोबार.

#कोडरमा : ब्रिंदहा जलप्रपात में पिकनिक मनाने गये दो युवक पानी की तेज धार में बहे, एक युवक बचा, दो युवकों की खोजबीन जारी, तिलैया थाना क्षेत्र का मामला.

#गढ़वा : भवनाथपुर थाना क्षेत्र के चौबे मझिगवां निवासी शंभु शर्मा का पुत्र प्रिंस कुमार की दिल्ली में यमुना नदी में डूबने से मौत. वह दिल्ली के श्यामली कॉलेज का छात्र था. बकरीद की छुट्टी के दिन अपने पांच-छह दोस्तों के साथ यमुना नदी में स्नान करने गया था.

#गढ़वा : रंका प्रखंड के दौरादाग निवासी शिवकुमार चंद्रवंशी ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें