पुलिस को हत्याकांड के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. पुलिस रिंपा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने और आरोपी तक पहुंचने के लिए दो बिंदुओं पर जांच कर रही है. रिंपा की शादी तय हो चुकी थी. पुलिस को आशंका है कि उसका संबंध पहले से किसी युवक के साथ रहा था. जब युवक को उसकी शादी तय होने के बारे में जानकारी मिली होगी, तब उसने रिंपा को शादी करने से मना किया होगा, लेकिन रिंपा ने विरोध किया होगा. इसलिए रिंपा को पचानने वाले युवक ने उसकी हत्या कर दी होगी. पुलिस को हत्या के पीछे एक और वजह की जानकारी मिली है. पुलिस दोनों बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने रिंपा के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकलाने के लिए तकनीकी शाखा के पास आवेदन दिया है. सीडीआर मिलने के बाद पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंचेगी कि रिंपा को किसी ने फोन कर बुलाया था या वह खुद घर से निकली थी. घटना से पहले उसने किन लोगों के साथ बात की थी. वह किन लोगों से अधिक देर तक बातें करती थी.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को रिंपा सदर अस्पताल के पीछे घायल अवस्था में पड़ी थी, तब उसे किसी ने इलाज के लिए भरती कराया था. स्थिति की गंभीरता को देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे रिम्स रेफर कर दिया, जिस दौरान उसकी मौत हो गयी. उसके गले में एक छेद का निशान था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि उसकी हत्या कैसे हुई थी.