सोमवार देर रात लोवाडीह नीचे कोचा के अखरा में करमा पूजा देखने जा रहे निरंजन होरो व अनूप नामक युवकों ने एक युवती पर कुछ छींटाकशी की थी, इसी के बाद उसके साथ जा रहे चार युवकों ने दोनों की पिटाई शुरू कर दी़ शोर सुन कर सुदीप किस्पोट्टा व उसके साथियों ने दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की व एक-दूसरे से अलग कराया. इस बीच युवती के साथ आये संदीप नामक युवक ने अपनी कमर से पिस्तौल निकाल कर सुदीप पर चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. उसने दुबारा भी गोली चलायी, जिसमें रोमानुस टेटे नामक युवक घायल हो गया. रोमानुस का इलाज फिलहाल रिम्स में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
Advertisement
बैंक कैशियर हत्याकांड: सुदीप का अंतिम संस्कार, युवती सहित पांच पर प्राथमिकी
रांची/ नामकुम: छेड़खानी का विरोध करने पर हुई मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे बैंक कैशियर सुदीप किस्पोट्टा की हत्या और रोनानुस टेटे काे जख्मी करने के मामले में एक युवती सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मुख्य आरोपी संदीप अौर विनोद को नामजद बनाया गया है़ संदीप ने गोली चलायी थी़ […]
रांची/ नामकुम: छेड़खानी का विरोध करने पर हुई मारपीट में बीच-बचाव करने पहुंचे बैंक कैशियर सुदीप किस्पोट्टा की हत्या और रोनानुस टेटे काे जख्मी करने के मामले में एक युवती सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मुख्य आरोपी संदीप अौर विनोद को नामजद बनाया गया है़ संदीप ने गोली चलायी थी़ वह किशोरगंज का रहनेवाला है. घटना के बाद से चारों युवक व युवती फरार है़ं इधर, छेड़खानी मामले में पुलिस निरंजन होरो व अनूप को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है़.
क्या था मामला : करमा पूजा देखने जा रही एक लड़की से कथित तौर पर छेड़खानी के बाद मारपीट में बीच-बचाव करने गये सुदीप किस्पोट्टा की गोली मारकर हत्या कर दी गयी.
करमा में घर आये थे सुदीप किस्पोट्टा
सुदीप किस्पोट्टा एसबीआइ में कैशियर के पद पर कार्यरत थे और फिलहाल कोलकाता में पदस्थापित थे. वह करमा के मौके पर अपने घर रांची आये थे. सुदीप की पत्नी इएसआइ अस्पताल में नर्स के तौर पर कार्यरत है व उनकी एक पांच साल की बेटी व एक साल का बेटा है. मंगलवार की दोपहर पोस्मार्टम के बाद शव उनके घर पहुंचा. जिसके बाद लोवाडीह स्थित कब्रिस्तान में अंतिम संस्कार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement