उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी आसपास के लोगों से समन्वय बना कर काम करें और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दे़ लोगों को बतायें कि वे किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और न ही अफवाह फैलाये़ं किसी प्रकार की सूचना मिले, तो 100 डायल करें तथा संबंधित थाना से संपर्क करें. सभी पुलिस पदाधिकारी किसी प्रकार की सूचना की सत्यता की जांच अपने स्तर से करने के बाद ही कार्रवाई करें. बैठक में सिटी एसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा, ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, सदर डीएसपी सह जिला पुलिस प्रवक्ता विकास चंद्र सिन्हा सहित सभी डीएसपी, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी और दारोगा उपस्थित थे़
Advertisement
पर्व-त्योहार में सुरक्षा प्राथमिकता : एसएसपी
रांची : रांची जिले में पर्व-त्योहार के मद्देनजर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि पर्व-त्योहार में सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है़ उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि 24 घंटे सुरक्षा के लिए तत्पर रहे़ं . […]
रांची : रांची जिले में पर्व-त्योहार के मद्देनजर एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कांके रोड स्थित न्यू पुलिस लाइन में पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की़ बैठक में उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि पर्व-त्योहार में सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है़ उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि 24 घंटे सुरक्षा के लिए तत्पर रहे़ं .
एसएसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी अपनी ड्यूटी में कोताही नहीं बरतें, तो हर काम सफलता पूर्वक होगा़ किसी भी धार्मिक स्थल के पास यदि भीड़ जमी है, तो वहां के लोगों से मित्रवत व्यवहार करते हुए बातचीत कर अनावश्यक भीड़ लगाने से मना करे़ं. विषम परिस्थिति में तैनात पुलिस पदाधिकारी अपने विवेक से काम करे़ं हर धार्मिक स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा का इंतजाम रखें.
सतर्कता बरतें, अफवाह पर ध्यान न दें : पुलिस पदाधिकारियों से कहा गया कि सतर्कता बरतते हुए किसी भी समस्या का समाधान करे़ं. उन्होंने बताया कि करमा व बकरीद के लिए जिला में 105 दंडाधिकारी, 100 पुलिस पदाधिकारी और लगभग 1000 जवान सुरक्षा में लगाये गये हैं, ताकि आम व्यक्ति भयमुक्त वातावरण में त्योहार मना सके़ पदाधिकारियों से असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने के लिए कहा गया है़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement