मुख्य सचिव ने सोमवार को एनपीसीसी व एचएससीएल के कार्यों की समीक्षा की. इस क्रम में उन्होंने केंद्रीय एजेंसियों द्वारा की जा रही सारी योजनाअों का हाल लिया. मुख्य सचिव ने यह जानना चाहा कि अभी तक वे लोग लक्ष्य से कितने पीछे हैं.
उन्होंने पाया कि एनपीसीसी के पास अभी 1080 किमी सड़क का काम है. वहीं एचएससीएल के पास भी बड़ी संख्या में काम है, जो लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं. मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि यही स्थिति रही, तो इन दोनों कंपनियों के मंत्रालय को पत्र लिखा जायेगा. केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय से एनपीसीसी व इस्पात मंत्रालय से एसएससीएल के कार्यों को अवगत कराया जायेगा. समीक्षा के दौरान ये बातें सामने आयी कि एनपीसीसी का गुमला व सिमडेगा तथा एचएससीएल का पलामू में कई काम हैं, जो पूरे नहीं हुए हैं. समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव को बताया गया कि योजना के तहत 3000 किमी सड़क बनानी है. इसमें से 800 किमी सड़क का काम पूरा हो गया है.