Advertisement
फ्लाइओवर का विस्तार ही जाम से मुक्ति का विकल्प
सौंपा ज्ञापन. कांटाटोली फ्लाइओवर के विस्तार की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास तक पहुंची, शहर के लोगों ने कहा रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर का विस्तार बहू बाजार तक करने की मांग को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोग सामने आये़ लोगों ने शनिवार की शाम सीएम रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा़ उन्हें रोज-रोज कांटाटोली-बहू बाजार में लगने […]
सौंपा ज्ञापन. कांटाटोली फ्लाइओवर के विस्तार की मांग मुख्यमंत्री रघुवर दास तक पहुंची, शहर के लोगों ने कहा
रांची : कांटाटोली फ्लाइओवर का विस्तार बहू बाजार तक करने की मांग को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोग सामने आये़ लोगों ने शनिवार की शाम सीएम रघुवर दास को ज्ञापन सौंपा़ उन्हें रोज-रोज कांटाटोली-बहू बाजार में लगने वाले जाम से अवगत कराया़ लोगों ने कहा कि फ्लाइओवर का विस्तार ही जाम से मुक्ति का विकल्प है़ इस पर श्री दास ने कहा कि सरकार इस मामले पर विचार करेगी़
मुख्यमंत्री को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि सरकार अभी फ्लाइओवर को लेकर योजना बना रही है़ यह सही वक्त है, जब हम व्यावहारिक फैसले लें या योजना बनाये़ं कांटाटोली फ्लाइओवर का विस्तार बहू बाजार तक नितांत आवश्यक है़
मुख्यमंत्री को बताया गया कि कांटाटोली-बहू बाजार या फिर बहू बाजार से कांटाटोली की (चंद किमी) यात्रा काफी परेशानी भरा है़ सुबह के नौ बजे हो या शाम के सात बजे, यहां जाम लगना आम बात है़ सरकार ने शहर के कुछ चुनिंदा इलाके में जाम से निजात के लिए फ्लाइओवर बनाने की योजना बनायी है़ कांटाटोली में भी फ्लाइओवर बनाने की योजना है़ लेकिन जब तक यह फ्लाई ओवर बहू बाजार तक नहीं बनता है, तब तक जाम की समस्या यथावत रहेगी़ आसपास के लोग भी चैन से नहीं रह पायेंगे़ अगर सरकार इस मामले में थोड़ी दूरदृष्टि दिखाती है, तो एक बड़ी आबादी को राहत मिलेगी. राजधानी के एक महत्वपूर्ण मार्ग पर आवागमन सुलभ होगा़
प्रभात खबर ने भी लोगों की समस्या को प्रमुखता से छापा : उल्लेखनीय है कि कांटाटोली-बहू बाजार मार्ग पर लगने वाले जाम से होने वाली समस्या से संबंधित खबर प्रभात खबर में भी प्रमुखता के साथ छापी है़ अखबार ने इस इलाके के लोगों की परेशानियों को सामने लाया है़ सुबह से शाम तक लगने वाले जाम से त्रस्त लोगों की बातों को सामने लाया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement