Advertisement
रांची के छात्र की एमटीआइ में मौत, कैंडल मार्च
एमटीआइ प्रबंधन पर घटना पर लीपापोती करने का आरोप रांची : हटिया सिंह मोड़ के विकास नगर में रहनेवाला आदित्य इशान की मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, मंगलौर(एमटीआइ, मंगलौर) में संदेहास्पद स्थिति मेें मौत हो गयी़ घटना 13 अगस्त की है़ परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की पुन: जांच की मांग एमटीआइ प्रबंधन […]
एमटीआइ प्रबंधन पर घटना पर लीपापोती करने का आरोप
रांची : हटिया सिंह मोड़ के विकास नगर में रहनेवाला आदित्य इशान की मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी, मंगलौर(एमटीआइ, मंगलौर) में संदेहास्पद स्थिति मेें मौत हो गयी़ घटना 13 अगस्त की है़ परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मामले की पुन: जांच की मांग एमटीआइ प्रबंधन से की है़
परिजनों का आरोप है कि प्रबंधन मामले की लीपापोती करने में लगा हुआ है़ आदित्य इशान को इंसाफ के लिए परिजन व विभिन्न छात्र संगठन ने कचहरी स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम से विश्वविद्यालय प्रांगण तक कैंडल मार्च निकाला. परिजनों ने झारखंड सरकार से अनरोध किया है कि झारखंड के छात्र की मौत की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश करें.
इस संबंध में पिता अजय कुमार सिंह ने मणिपाल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें आदित्य इशान को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी है़ आशंका जतायी गयी है
आदित्य के साथ पढ़नेवाली एक लड़की व उसके दोस्त के कहने पर किसी ने हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया है़ इधर, आदित्य इशान के मौसा केके सिंह का कहना है कि कॉलेज के बेसमेंट में आदित्य का कमरा था, जो कि मात्र सात फीट ऊंचा है़ इतनी कम ऊंचाई में फांसी लगाने की बात गले से नहीं उतर रही है़
घटना के दिन 10.52 मिनट में उसने अपने एक दोस्त को फोन किया था कि वह कपड़ा बदल कर उसके पास आ रहा है़ उसको कॉल करने के दस मिनट बाद वह फांसी लगा लेता है और सुसाइड नोट भी लिख देता है, यह बात परिजनों को समझ में नहीं आ रहा है़ इतना ही नहीं कॉलेज प्रबंधन आदित्य के अभिभावकों को उसके किसी दोस्त से बात नहीं करने दे रहा है, जबकि छात्र परिजनों को कुछ बताना चाह रहे थे़
परिजनों को कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था, तोड़ कर शव को पुलिस ने फंंदे से उतारा है़ श्री सिंह का कहना है कि दरवाजा देख कर कहीं से भी यह नहीं लगा कि उसे तोड़ा गया है़ उसका लैपटॉप व मोबाइल भी दो दिनों के बाद परिजनों को मिले. उसके बाद परिजनों ने आशंका जातायी कि आदित्य इशान की हत्या की गयी है़
मां की स्थिति खराब
आदित्य इशान अजय कुमार सिंह का इकलौता पुत्र था़ अजय सिंह ने फोन पर बताया कि घटना के बाद से ही आदित्य की मां सुमन सिंह बीमार हो गयी़ं दिल्ली में उनका इलाज चल रहा है़ अजय सिंह ने रोते हुए कहा कि आदित्य इशान हमारे घर का चिराग था़ अब तो हमारी सारी दुनिया ही उजड़ गयी़
कैंडल मार्च में शामिल हुए विभिन्न संगठन
रविवार को कैंडल मार्च में आदिवासी मूलवासी छात्र संगठन, एनएसयूअाइ, झारखंड उलगुलान मंच, सपोर्ट इंडिया परिवार, शिव सेना के कार्यकर्ता, आदित्य इशान के मौसा डॉक्टर के के सिंह, मौसी भारती सिंह, मित्र, घर व गांव के काफी लोग शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement