Advertisement
स्कूल भवनों के ऊपर से बिजली के तार हटायें
रांची: समाहरणालय में शनिवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इस मौके पर अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विधायकों ने बताया कि बोड़ेया मध्य विद्यालय भवन के ऊपर से 11 केवी का तार गुजरा है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इस पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार […]
रांची: समाहरणालय में शनिवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक हुई. इस मौके पर अनुपालन प्रतिवेदन पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में विधायकों ने बताया कि बोड़ेया मध्य विद्यालय भवन के ऊपर से 11 केवी का तार गुजरा है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. इस पर राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि यह गंभीर बात है. इसे देखना चाहिए. इस पर बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से जानकारी मांगी.
अधिकारी ने बताया कि पोल डाल कर उसे टेढ़ा कर दिया गया है. इस पर सांसद सह समिति के अध्यक्ष रामटहल चौधरी ने कहा कि रांची जिले जिन स्कूल भवनों के ऊपर से बिजली का तार गुजरा हो उसे हटायें, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना न हो. अन्यथा विद्युतापूर्ति बंद कर दें. श्री पोद्दार ने अधिकारी से पूछा कि इलेक्ट्रिसिटी एक्ट में स्कूल भवन व रेसीडेंशियल भवन के ऊपर से गुजरे तार को कवर करने का प्रावधान है या नहीं है. बैठक में खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, डीसी मनोज कुमार, डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह, मेयर आशा लकड़ा आदि मौजूद थे.
राशन कार्ड में बरती जा रही अनियमितता: बैठक में राशन कार्ड में बरती जा रही अनियमितता का मामला भी उठा. प्रमुखों ने कहा कि सक्षम लोगों का राशन कार्ड बना दिया गया है. जो असल में लाभुक हैं, उनका कार्ड आज तक नहीं बना. इस पर अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि यह गंभीर मामला है. इसकी जांच कर रिपोर्ट दें.
बिजली विभाग के पदाधिकारी नहीं दे पायें जानकारी: समिति के अध्यक्ष ने बिजली विभाग के पदाधिकारी से पूछा कि कितने गांवों में अब तक बिजली पहुंचायी गयी है. बिजली विभाग के पदाधिकारी इसकी जानकारी नहीं दे पाये. इस पर अध्यक्ष ने कहा कि अगली बैठक में पूरी रिपोर्ट लेकर आयें.
पहली बैठक थी राज्यसभा सांसद की: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार की यह पहली बैठक थी. इस क्रम में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की जितनी योजनाएं जिले में चल रही हैं. उसे सही तरीके से लागू करना हम सबकी जिम्मेवारी है. सभी योजनाओं की अलग-अलग वेबसाइट खोली जानी चाहिए, ताकि इसकी समीक्षा की जा सके.
आज भी बोरा पर बैठ कर पढ़ते हैं बच्चे : कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि कांके प्रखंड के स्कूल में आज भी बच्चे बोरा पर बैठ कर पढ़ते हैं. इस ओर अधिकारियों का ध्यान नहीं गया. इस पर रामटहल चौधरी ने जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार काे निर्देश दिया कि इसकी जांच करें. विधायक डॉ राम ने कहा कि ठाकुरगांव में भवानी शंकर कॉलेज का भवन जर्जर हो चुका है.
बैठक में पूरी तैयारी के साथ आयें अधिकारी : सांसद सह समिति के अध्यक्ष रामटहल चौधरी ने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण है. इसलिए अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आया करें.जो भी जानकारी दें सही दें. झूठी रिपोर्ट न दें. बैठक में जिन्हें बुलाया गया है वे ही आयें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement