दुकानदारों ने कहा कि फुटपाथ दुकानदारों को बसाने का कार्य रांची नगर निगम का है. परंतु नगर निगम पिछले पांच सालों से हमलोगों को बसाने के नाम पर केवल आश्वासन दे रहा है.
Advertisement
अभियान: कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक तक अतिक्रमण हटाया गया, 30 फुटपाथ दुकानें हटायी गयीं
रांची: नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लगभग 30 फुटपाथ दुकानों को हटाया गया. कई दुकानदारों के सामान जब्त कर लिये गये. कई के सामान इधर-उधर फेंक दिये गये. इसका विरोध करने पर कुछ दुकानदारों की पिटाई भी […]
रांची: नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को कचहरी चौक से अलबर्ट एक्का चौक (मेन रोड) तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान लगभग 30 फुटपाथ दुकानों को हटाया गया. कई दुकानदारों के सामान जब्त कर लिये गये. कई के सामान इधर-उधर फेंक दिये गये. इसका विरोध करने पर कुछ दुकानदारों की पिटाई भी गयी. पुलिस लगभग छह दुकानदारों को वाहन में लाद कर कोतवाली थाना ले गयी. हालांकि शाम में चेतावनी देकर सभी को छोड़ दिया गया. अभियान का नेतृत्व ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो कर रहे थे.
फुटपाथ दुकानदारों को हिरासत में लिये जाने की सूचना पर कई फुटपाथ दुकानदार कोतवाली थाना पहुंच गये. यहां दुकानदारों ने नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली के विरोध में नारेबाजी की. दुकानदारों ने कहा गरीबों को हटाने के लिए प्रशासन की टीम तुरंत सक्रिय को जाती है. वहीं अमीरों पर कार्रवाई करने से बचती है.
दुकानदारों ने सुनायी पीड़ा : कोतवाली थाना के बाहर प्रदर्शन करते हुए चोटिल हुए फुटपाथ दुकानदार सरफराज, शेरू, विशाल वर्मा, जय साव व मो तसलीम ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी अभियान के दौरान हर बार हमलोगों के साथ मारपीट करते हैं. हमारे सामान जब्त कर लिये जाते हैं. हम गरीब लोग कर्जा लेकर सामान खरीदते हैं. फिर उसे बेचते हैं. ऐसे में सामान जब्त करना उचित नहीं है. दुकानदारों ने कहा कि क्या केवल मेन रोड में ही फुटपाथ दुकानदार दुकान लगाते हैं. शहर की सभी सड़कों पर ऐसी दुकानें लगती हैं. इन दुकानों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती.
पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार लाये : मनोज मिश्रा
फुटपाथ दुकानदारों को थाना में बंद किये जाने की सूचना पर भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा कोतवाली थाना पहुंचे. उन्होंने कोतवाली डीएसपी से कहा कि क्या ये लोग चाेर उचक्के हैं, जो इन्हें इस तरह से लाकर में बंद किया जा रहा है. श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार करे. सिर्फ गरीबों को टारगेट किये जाने का सिलसिला बंद हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement