प्राथमिकी के अनुसार महिला की शादी 29 जनवरी, 2016 को सत्याजीत राय के साथ हुई थी. शादी के दो माह तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन बाद में महिला को उसकी सास कमला राय प्रताड़ित करने लगी. महिला शादी के पहले से नौकरी करती थी. शादी के बाद जब उसने नौकरी छोड़ना चाहा, तब ससुरालवालों ने उससे कहा : नौकरी छोड़ दोगी, तब रुपये कहां से आयेंगे. बाद में महिला को ससुराल से दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. प्राथमिकी के अनुसार महिला का आरोप है कि उसके ससुराल में ननद और उसके पति हमेशा आते रहते थे.
एक दिन घर में पार्टी जैसा माहौल था. लोग शराब पी रहे थे और गंदी बात कर रहे थे. महिला अपने कमरे में थी. उस दौरान दो लोग महिला के कमरे में घुस गये और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे. जब महिला ने विरोध किया, तब उसे ससुरालवालाें ने कहा : वे वीआइपी हैं, जो चाहते करने दो. तुम्हारी किस्मत बदल जायेगी. विरोध करने पर सत्याजीत राय ने शराब के नशे में पत्नी की पिटाई की. शिकायतकर्ता महिला के अनुसार वह घटना की शिकायत लेकर पूर्व में भी 11 अगस्त को लालपुर थाना गयी थी, लेकिन तब पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी. यह सोच कर कि शायद पुलिस के समझाने पर पति और ससुरालवाले सुधर जायें और पति-पत्नी के संबंध न टूटे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
लालपुर थाना से जब महिला अपने ससुराल वापस गयी, उसे कुछ दिन बाद फिर से प्रताड़ित किया जाने लगा. महिला का आरोप है कि पति और ससुराल वाले उसकी पूर्व में हत्या की कोशिश कर चुके हैं. महिला ने बताया कि घटना के बाद मैंने अपना वैवाहिक संबंध बचाने का प्रयास किया, लेकिन ससुरालवालों की तरफ से कोई पहल नहीं की गयी. इसलिए वह तंग आकर लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, मामले में सत्याजीत राय ने लालपुर पुलिस को बताया कि उसे और परिवार के अन्य सदस्यों को झूठे आरोप में फंसाया गया है.