इस विषय पर हमें धार्मिक,आध्यात्मिक और नैतिक दृष्टिकोण से विचार करने की जरूरत है़ यह बातें कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने रांची जेसुइट सोसाइटी द्वारा ‘लाउदातो सी’ पर आयोजित कार्यक्रम में कही़ यह आयोजन पिछले वर्ष इस विषय पर हुए राउंड टेबल कांफ्रेंस के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में एक्सआइएसएस में किया गया़.
Advertisement
धरती की कद्र करना भूल रहा है इनसान : कार्डिनल
रांची: पोप फ्रांसिस ने अपने क्रांतिकारी विश्वपत्र ‘लाउदातो सी’ द्वारा पृथ्वी की देखभाल के लिए हमारी व्यक्तिगत व सामाजिक जिम्मेवारियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है़ उन्होंने मानव मात्र को इसकी देखभाल के माध्यम से सृष्टिकर्ता की महिमा करने का आमंत्रण दिया़ पर हम इस धरती की कद्र करना भूल रहे है़ं. इस विषय पर […]
रांची: पोप फ्रांसिस ने अपने क्रांतिकारी विश्वपत्र ‘लाउदातो सी’ द्वारा पृथ्वी की देखभाल के लिए हमारी व्यक्तिगत व सामाजिक जिम्मेवारियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है़ उन्होंने मानव मात्र को इसकी देखभाल के माध्यम से सृष्टिकर्ता की महिमा करने का आमंत्रण दिया़ पर हम इस धरती की कद्र करना भूल रहे है़ं.
सामूहिक, सामुदायिक व संस्थागत प्रयास की जरूरत : सोसाइटी आॅफ जीसस के प्रोविंसियल, फादर मारियानुस कुजूर ने कहा कि लाउदातो सी पर्यावरण पर एक समावेशी दस्तावेज है़, लेकिन हम इस पर सिर्फ चर्चा ही कर रहे हैं, कोई ठोस काम नहीं हुअा है़ पर्यावरण पर विगत दो सौ सालों में इतना खतरा कभी नहीं आया, जितना अब है़ अंधाधुंध औद्योगिकीकरण के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है़ हम भी विकास के हिमायती है़ं, पर समावेशी विकास चाहते है़ं समस्या से उबरने के लिए सामूहिक, सामुदायिक और संस्थागत प्रयास की जरूरत है़.
पद्मश्री सिमोन उरांव ने कहा कि हम अपनी सुविधाओं के लिए प्रकृति का दोहन करते हैं. कल-कारखाने के उत्पाद लोगों का पेट नहीं भर सकते़ अन्न है, तो जान है, पानी है तो धान है़ फादर प्रेम खालखो ने कहा कि सृष्टि के प्रत्येक चल-अचल या जीवित-मृत वस्तु में ईश्वर की उपस्थिति को जानना और पहचानना आवश्यक है़ हमें अपने पुरातन संस्कृति व परंपराओं की ओर लौटने की आवश्यकता है़.
कार्यक्रम को झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के संस्थापक सदस्य डॉ संजय बसु मल्लिक, पर्यावरणविद नीतीश प्रियदर्शी, एक्सआइएसएस के शोध विभाग के अमरदीप सिंह ने भी संबोधित किया़ संचालन एक्सआइएसएस के निदेशक डॉ एलेक्स एक्का व जेवियर कुजूर ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement