24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता में पाकुड़ जिला नंबर वन : उपायुक्त

रांची. साक्षरता में पाकुड़ जिले को राज्य में पहला स्थान मिला है. साक्षरता दर में भारी वृद्धि व साक्षर भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पाकुड़ को साक्षर भारत अवार्ड दिया गया. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति डाॅ प्रणव मुखर्जी ने पाकुड़ के उपायुक्त ए […]

रांची. साक्षरता में पाकुड़ जिले को राज्य में पहला स्थान मिला है. साक्षरता दर में भारी वृद्धि व साक्षर भारत कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए पाकुड़ को साक्षर भारत अवार्ड दिया गया. अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति डाॅ प्रणव मुखर्जी ने पाकुड़ के उपायुक्त ए मुत्थु कुमार को साक्षर भारत अवार्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया था.

उक्त आशय की जानकारी अशोक नगर स्थित आद्री, झारखंड के मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गयी. मौके पर पाकुड़ के उपायुक्त ए मुत्थु कुमार, डीइअो कारू दास, एसआरसी आद्री झारखंड के निदेशक राजीव करण आदि उपस्थित थे. उपायुक्त ए मुत्थु कुमार ने कहा कि साक्षरता का अर्थ सिर्फ हस्ताक्षर करना भर नहीं है, बल्कि अंक ज्ञान व अक्षर ज्ञान में आत्मनिर्भर होना है. पाकुड़ जिला में पुरुष व महिला साक्षरता दर के अंतर में कमी आयी है.

महिला साक्षरता दर में 20 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. यह सफलता साक्षरता कर्मियों व वोलेंटियर शिक्षकों के सक्रिय प्रयास से मिली है. साक्षरता के बिना लोगों का विकास संभव नहीं है. आज के समय में योजनाअों का पूर्ण लाभ लेने के लिए भी साक्षर होना जरूरी है. हेल्थ के क्षेत्र में आगे बढ़ना है, तो साक्षर बनना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें