रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के अलावा भीड़ की ओर से भी गोलियां चलायी गयी थी. रिपोर्ट में कहा गया गया है कि घटनास्थल से .315 बोर के दो खोखे और एक मिस फायर गोली बरामद किये गये हैं. इसके अलावा इनसास की गोली का खोखा (5.6 बोर) भी मिला है. इनसास राइफल का प्रयोग पुलिस करती है. इस से यह प्रमाणित होता है कि पुलिस की इनसास के अलावा अन्य बंदूक से भी फायरिंग की गयी थी. आयुक्त की रिपोर्ट में नागरिक चेतना मंच के राजीव जायसवाल की भूमिका को संदिग्ध बताया गया है.
Advertisement
प्रमंडलीय आयुक्त ने सरकार को सौंपी जांच रिपोर्ट, गोला में भीड़ ने भी चलायी थी गोलियां
रांची: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के टोनागातू में इनलैंड पॉवर लिमिटेड (आइपीएल) के पास पुलिस के साथ झड़प और दो विस्थापितों की मौत की जांच के बाद उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रदीप कुमार ने गृह सचिव एनएन पांडेय को रिपोर्ट सौंप दी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस के अलावा भीड़ […]
रांची: रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के टोनागातू में इनलैंड पॉवर लिमिटेड (आइपीएल) के पास पुलिस के साथ झड़प और दो विस्थापितों की मौत की जांच के बाद उत्तरी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त प्रदीप कुमार ने गृह सचिव एनएन पांडेय को रिपोर्ट सौंप दी.
प्रशासन ने राजीव जायसवाल को बताया दोषी : घटना को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष पक्ष रखा है. प्रशासन ने नागरिक चेतना मंच के राजीव जायसवाल को घटना का दोषी बताया है. आयुक्त को दिये गये घटना के ब्योरे के मुताबिक राजीव जायसवाल ने निजी फायदे के लिए ग्रामीणों को उकसाया. प्रशासन का आरोप है कि इनलैंड पॉवर में राजीव जायसवाल का हाइवा चलता था. प्रबंधन की ओर से हाइवा का परिचालन बंद करने के बाद राजीव जायसवाल ने नागरिक चेतना मंच का गठन किया. प्रबंधन को परेशान करने के लिए मंच के जरिये 13 अगस्त को धरना और 20 अगस्त को प्लांट की तालाबंदी की. प्रशासन की ओर से वार्ता के लिए बुलाये जाने पर भी मंच की ओर से कोई अंचल कार्यालय नहीं गया. प्रशासन का कहना है कि राजीव जायसवाल के नेतृत्व में बाहरी लड़के के साथ हरवे-हथियार से लैस होकर आये लोग इनलैंड पॉवर के मुख्य द्वारा पर पहुंचे थे. प्लांट केे पीछे आगजनी भी की. पुलिस के पहुंचने पर पथराव किया. गोलियां भी चलवायीं.
क्या है मामला
29 अगस्त की शाम करीब 4.45 बजे रामगढ़ के गोला स्थित टोनागातू में इनलैंड पावर प्लांट के पास पुलिस और विस्थापितों के बीच झड़प हुई थी. पुलिस फायरिंग में दो लाेगों की मौत हो गयी थी. करीब दर्जन लोग घायल हुए थे.घायलों में पुलिसकर्मी भी थे.
गोला फायरिंग. हेमंत ने सीएम से की बात, हुई घोषणा
मृतकों के परिजन को दो-दो लाख मुआवजा
घायलों को भी मिलेंगे 25-25 हजार रुपये
बोले हेमंत : घटना की करायें न्यायिक जांच, जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया
गोला में पुलिस फायरिंग के मुद्दे पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन ने शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की़ श्री सोरेन गोलीकांड में मारे गये ग्रामीणों के परिजन के साथ मुख्यमंत्री के पास पहुंचे थे़ इधर प्रतिपक्ष के नेता से मुलाकात के तुरंत बाद मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 25-25 हजार रुपये देने की घोषणा कर दी गयी. मौके पर झामुमो नेता की ओर की मुख्यमंत्री को गोलीकांड से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया. श्री सोरेन ने कहा कि फायरिंग की घटना स्तब्ध करने वाली है़ प्रशासन और उद्योगपतियों की मिलीभगत से विस्थापितों की आवाज दबाने की कोशिश हुई है़ प्रतिपक्ष के नेता श्री सोरेन की ओर से मुख्यमंत्री को सात सूत्री मांग पत्र दिया गया़ इसमें पूरी घटना की न्यायिक जांच कराने, जिम्मेवार अधिकारियों पर हत्या का मुकदमा दायर करने, मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रुपये और घायलों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने, आंदोलनकारियों पर दायर झूठे मुकदमे वापस लेने और रैयतों को नौकरी देने मांग की गयी है़ प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि प्रशासन और कंपनी प्रबंधन ने जानबूझ कर घटना को अंजाम दिया है़ श्री सोरेन ने सरकार की जांच पर भी सवाल उठाया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement