27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपदाएं ऐसे भी आती हैं, पता नहीं था

दुखद. पोस्टमार्टम के बाद लाया गया तीन युवकों का शव, अंतिम संस्कार, परिजनों ने कहा रांची : जेएससीए स्टेडियम में हाइमास्ट लाइट बनाने के दौरान तीन मिस्त्री कांटाटाली के मौलाना आजाद कॉलोनी का मो इफ्तेखार, कांटाटोली के शर्मा कंपाउंड का मो सहजादा व अनगड़ा के सालहन गांव निवासी अालीम अंसारी के शवों का पोस्टमार्टम किया […]

दुखद. पोस्टमार्टम के बाद लाया गया तीन युवकों का शव, अंतिम संस्कार, परिजनों ने कहा
रांची : जेएससीए स्टेडियम में हाइमास्ट लाइट बनाने के दौरान तीन मिस्त्री कांटाटाली के मौलाना आजाद कॉलोनी का मो इफ्तेखार, कांटाटोली के शर्मा कंपाउंड का मो सहजादा व अनगड़ा के सालहन गांव निवासी अालीम अंसारी के शवों का पोस्टमार्टम किया गया़ बाद में सभी का शव उनके मोहल्ले में ले जाया गया़
शव पहुंचते ही पूरे मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया़ परिजनों का कहना था कि इसतरह के हादसे की कल्पना भी नहीं की थी. विपदाएं ऐसी भी आती हैं, पता नहीं था. हम गरीब लोग छोट-मोटा काम कर गुजारा करते हैं.
भारी बारिश के बाद भी मोहल्ले के काफी लोग उन युवकों को अंतिम बार देखने के लिए उनके घर पहुंचे थे़ मो इफ्तेखार व मो सहजादा खान दोनों मित्र का अंतिम संस्कार कांटाटोली स्थित कब्रिस्तान, जबकि मो अलीम का अंतिम संस्कार सालहान स्थित उसके गांव के कब्रिस्तान में किया गया़ मौलाना आजाद कॉलोनी के मनान चौक के पास गली नंबर-19 निवासी मो इफ्तेखार के पिता मो मैजूल हक बैग बनाने का काम करते हैं, जबकि उसके तीन अन्य भाई मो इम्तियाज, मो मुस्ताक अहमद व मो इस्तियाक कबाड़ी का काम करते है़ं मो सहजादा के पिता मो जहुर खान का छोटा-मोटा व्यवसाय है़ अनगड़ा थाना क्षेत्र के मो अलीम अंसारी के पिता जसमुद्दीन व बड़ा भाई कलीम अंसारी का दुग्ध उत्पादन का व्यवसाय है़
फरार हो गया कंपनी का पेटीदार मो गुलाब
तीनों मिस्त्री कंपनी के पेटीदार मो गुलाब के साथ काम करते थे़ मो सहजादा के परिवारवालों ने बताया कि मो गुलाब भी शर्मा कंपाउंड में अपने परिवार के साथ रहता था, लेकिन घटना के बाद बुधवार की रात अपने परिवार के साथ फरार हो गया है़ उसकी काफी खोजबीन की गयी, लेकिन वह नहीं मिला.
जेएससीए ने परिवारों को दिये सवा-सवा लाख रुपये
जेएससीए की ओर से आरडीसीए के सचिव मो वसीम ने तीनों मिस्त्री के परिवाराें को सवा-सवा लाख रुपये सहायता राशि दी़ मृतकों के परिवार के अभिभावकों को राशि अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने सौंपी. इस दौरान भाजपा नेता अजय नाथ शाहदेव, हाजी निसार, मो मोजिबुल, मो तनवीर, मो नौसाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे़
मो सहजादा के परिजनों ने बताया कि अंजुमन इसलामिया की ओर से भी उन्हें दस हजार रुपये सहायता राशि दी गयी़ मो वसीम ने कहा कि तीनों मिस्त्रियों को मुआवजा दिलाने के लिए कंपनी के संचालक से जेएससीए प्रबंधन भी बात करेगा़ उन तीनों मिस्त्रियों को हर हालत मेें कंपनी से मुआवजा दिलाया जायेगा़ इसके लिए हर संभव प्रयास जेएससीए प्रबंधन भी करेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें