28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च तक 3560 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य

रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने इंजीनियरों को मार्च तक 3560 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य दिया. तय समय में सारा काम कर लेने को कहा है. इस मुद्दे को लेकर विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व सचिव अरुण ने इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया है. श्री मुंडा ने गुरुवार को सारे प्रमंडलों के कार्यपालक […]

रांची : ग्रामीण कार्य विभाग ने इंजीनियरों को मार्च तक 3560 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य दिया. तय समय में सारा काम कर लेने को कहा है. इस मुद्दे को लेकर विभागीय मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व सचिव अरुण ने इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिया है.
श्री मुंडा ने गुरुवार को सारे प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंता व अधीक्षण अभियंताअों के साथ योजनाअों की समीक्षा बैठक की. बैठक में कहा गया कि राज्य संपोषित योजना से 2000 किमी सड़क का निर्माण कराना है. वहीं अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में 200 किमी लंबी सड़क बनानी है.
इस पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. मंत्री व सचिव ने एक-एक कर हर प्रमंडल की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान ये बातें सामने आयीं कि अभी तक 800 किमी सड़क का निर्माण हो गया है, जबकि कुल 3000 किमी सड़क बनानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें