24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विधानसभा से 36 पद किये गये समाप्त

रांची : विधानसभा सचिवालय ने 36 पदों को समाप्त कर दिया है. अगर कोई व्यक्ति इन पदों पर कार्यरत है, तो उसकी सेवानिवृत्ति के बाद पोस्ट स्वत: समाप्त हो जायेगा. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय ने नौ पदों का वेतनमान कम कर दिया है. इन पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों को पहले के मुकाबले प्रतिमाह कुल वेतन […]

रांची : विधानसभा सचिवालय ने 36 पदों को समाप्त कर दिया है. अगर कोई व्यक्ति इन पदों पर कार्यरत है, तो उसकी सेवानिवृत्ति के बाद पोस्ट स्वत: समाप्त हो जायेगा. इसके अलावा विधानसभा सचिवालय ने नौ पदों का वेतनमान कम कर दिया है. इन पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों को पहले के मुकाबले प्रतिमाह कुल वेतन 2000-20000 रुपये तक कम कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय ने वित्त विभाग के साथ विमर्श के बाद कदम उठाया है.
अपर सचिव के छह पद पर कार्यरत हैं पदाधिकारी : जिन पदों को समाप्त किया गया है, उनमें 12 अपर सचिव के पद हैं. इनमें छह पदों पर पदाधिकारी पदस्थापित हैं. इस कारण इनकी सेवानिवृत्ति के बाद अपर सचिव के छह पद समाप्त हाेंगे. फिलहाल अपर सचिव के पद पर विनय कुमार सिंह, सुशील कुमार सिंह, कुमार माधवेंद्र, ब्रह्मदेव महतो, विजय प्रसाद कुंवर व जावेद हैदर पदस्थापित हैं.
विनय कुमार सिंह विधानसभा सचिवालय के प्रभारी सचिव के रूप में काम कर रहे हैं. कुमार माधवेंद्र यात्रा भत्ता घोटाले में फंसे हुए हैं. विधानसभा सचिवालय में इसके अलावा मुख्य अधीक्षक सुरक्षा, मुख्य अधीक्षक टाइप, निदेशक कार्यवाही, मुख्य प्रतिवेदक, मुख्य अधीक्षक पुस्तकालय, मुख्य बागवानी पर्यवेक्षक और खलासी के पद हटा दिये हैं. विधानसभा सचिवालय में निदेशक कार्यवाही, मुख्य प्रतिवेदक आदि का पद सरकार में संयुक्त सचिव के स्तर का था.
वेतनमान भी किया गया कम : वित्त विभाग के निर्देश पर अपर सचिव के पद पर कार्यरत पदाधिकारियों का ‘ग्रेड- पे’ 8900 रुपये से घटा कर 8700 रुपये कर दिया गया है. विधानसभा सचिवालय में अपर सचिव का वेतनमान 37400-67000 और ‘ग्रेड-पे’8900 रुपये निर्धारित है. संयुक्त सचिव स्तर के पद का वेतनमान 37400-67000 और ‘ग्रेड-पे’ 8700 रुपये था. इसे अब घटा कर अब 15600-39100 और ‘ग्रेड-पे’7600 रुपये कर दिया गया. जिससे इन पदों पर कार्यरत पदाधिकारियों को अब पहले के मुकाबले प्रतिमाह 20 हजार रुपये कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें