बैठक इसमें ओपीडी की व्यवस्था सुधारने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. प्रबंधन ने तय किया कि अस्पताल में ओपीडी की मॉनिटरिंग के लिए सुपरवाइजर के रूप में डॉक्टरों की नियुक्ति की जायेगी. यह सुझाव स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने दिया था. सुपरवाइजर यह देखेंगे कि ओपीडी में चिकित्सक समय पर आ रहे हैं या नहीं. दूसरी पाली में यूनिट इंचार्ज और सीनियर चिकित्सकों की उपस्थिति पर भी उनकी नजर होगी इसके अलावा ओपीडी सुपरवाइजर विभागों के ओपीडी की समस्या का निराकरण भी करेंगे.
बैठक में अधीक्षक डॉ एसके चौधरी, उपाधीक्षक डाॅ वसुंधरा कुमारी, मेडिकल अफसर डॉ रघुनाथ एवं प्रभारी एकाउंट ऑफिसर डॉ संजय कुमार शामिल थे.