24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस दत्तु रांची पहुंचे

रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तु मंगलवार को रात्रि में विमान से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस एस चंद्रशेखर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने जस्टिस दत्तु की अगवानी की. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद अध्यक्ष जस्टिस दत्तु होटल रेडिशन ब्लू के […]

रांची: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तु मंगलवार को रात्रि में विमान से रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर झारखंड के चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह, जस्टिस डीएन पटेल, जस्टिस एस चंद्रशेखर सहित अन्य गणमान्य लोगों ने जस्टिस दत्तु की अगवानी की. एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद अध्यक्ष जस्टिस दत्तु होटल रेडिशन ब्लू के लिए रवाना हुए. वह रांची में आयोजित होनेवाले मानवाधिकार आयोग के कार्यक्रम में शामिल होंगे.

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तु, सदस्य न्यायमूर्ति सी जोसेफ, न्यायमूर्ति डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति एससी सिन्हा सात से नौ सितंबर तक रांची में रहेंगे. सात, आठ और नौ सितंबर को ज्यूडिशियल एकेडमी, धुर्वा में खुली सुनवाई करेंगे. सात सितंबर को सुबह 10.00 बजे खुली सुनवाई का उदघाटन अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तु करेंगे. तीन दिनों तक चलनेवाली इस सुनवाई में कुल 96 शिकायतवादों की सुनवाई होगी. इसमें शिकायतकर्ता आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और संबंधित जिले के डीसी-एसपी भी उपस्थित रहेंगे. आयोग के अध्यक्ष व सदस्य मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक भी करेंगे.

आठ सितंबर को आयोग के अध्यक्ष संवाददाता सम्मेलन कर खुली सुनवाई और अधिकारियों के साथ बैठक में दिये गये निर्देशों की जानकारी देंगे. आठ सितंबर को दिन के 3.00 से 4.30 बजे तक आयोग के अध्यक्ष गैर सरकारी संगठनों द्वारा बैठक में उठाये गये बिंदुओं के संबंध में आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इससे पहले आयोग की डिविजन बेंच द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लंबित 12 शिकायतवादों की सुनवाई होगी, जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा जायेगा. इसका विषय मुख्यत: पुलिस मुठभेड़ और पुलिस हिरासत में हुई मौत से संबंधित होगा.

रांची में मानवाधिकार के 22 मामले
रांची. डीसी मनोज कुमार ने मंगलवार को मानवाधिकार मामलों की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि मानवाधिकार के कुल 22 मामले हैं, इनमें 16 मामले वृद्धावस्था व इंदिरा आवासों से संबंधित हैं. छह मामले पुराने हैं, जिन पर कार्रवाई भी की जा चुकी है. इनमें से कई मामले निष्पादित भी किये जा चुके हैं. ज्ञात हो कि सात सितंबर को मानवाधिकार की टीम मानवाधिकार आयोग में लंबित मामलों की सुनवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें