मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तु, सदस्य न्यायमूर्ति सी जोसेफ, न्यायमूर्ति डी मुरुगेसन और न्यायमूर्ति एससी सिन्हा सात से नौ सितंबर तक रांची में रहेंगे. सात, आठ और नौ सितंबर को ज्यूडिशियल एकेडमी, धुर्वा में खुली सुनवाई करेंगे. सात सितंबर को सुबह 10.00 बजे खुली सुनवाई का उदघाटन अध्यक्ष न्यायमूर्ति एचएल दत्तु करेंगे. तीन दिनों तक चलनेवाली इस सुनवाई में कुल 96 शिकायतवादों की सुनवाई होगी. इसमें शिकायतकर्ता आयोग के समक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे. सुनवाई के दौरान मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और संबंधित जिले के डीसी-एसपी भी उपस्थित रहेंगे. आयोग के अध्यक्ष व सदस्य मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी के साथ बैठक भी करेंगे.
आठ सितंबर को आयोग के अध्यक्ष संवाददाता सम्मेलन कर खुली सुनवाई और अधिकारियों के साथ बैठक में दिये गये निर्देशों की जानकारी देंगे. आठ सितंबर को दिन के 3.00 से 4.30 बजे तक आयोग के अध्यक्ष गैर सरकारी संगठनों द्वारा बैठक में उठाये गये बिंदुओं के संबंध में आला अधिकारियों से चर्चा करेंगे. इससे पहले आयोग की डिविजन बेंच द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों के लंबित 12 शिकायतवादों की सुनवाई होगी, जिसमें संबंधित अधिकारी द्वारा आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखा जायेगा. इसका विषय मुख्यत: पुलिस मुठभेड़ और पुलिस हिरासत में हुई मौत से संबंधित होगा.