रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली अापूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें. ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल कलेक्शन और एलइडी वितरण के लिए पंचायत सचिवालय की […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को ऊर्जा विभाग और झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे राज्य में गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध बिजली अापूर्ति के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें.
ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बिल कलेक्शन और एलइडी वितरण के लिए पंचायत सचिवालय की मदद लें. श्री दास ने कहा कि लोगों को बिजली मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए अधिकारी लक्ष्य और जवाबदेही तय करते हुए टीम बना कर काम करें. उन्होंने बेहतर परिणाम के लिए फील्ड में पदस्थापित अधिकारियों से सुझाव लेकर घाटा कम करने की बात की. ईमानदारी से काम करनेवाले अधिकारियों को पुरस्कृत और फाइलें उलझानेवालों पर कार्रवाई की वकालत की.
मुख्यमंत्री ने औद्योगिक इकाइयों द्वारा बिल जमा करने की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए वहां स्मार्ट मीटर लगाने का सुझाव दिया. बैठक में ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव ने राजस्व वसूली और खर्च के बीच के अंतर के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने अंतर कम करने के लिए कार्ययोजना के माध्यम से काम करने का निर्देश दिया. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, विकास आयुक्त अमित खरे, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव सुनील कुमार वर्णवाल व वितरण निगम के निदेशक राहुल पुरवार शामिल हुए.
आज ज्योति मिशन की शुरुआत करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को राज्य में ज्योति मिशन 2016 की शुरुआत करेंगे. वे सुबह 11.30 बजे से नामकुम में ऊर्जा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस मिशन के तहत राज्य के सभी जले ट्रांसफार्मराें को 15 नवंबर तक बदला जाना है. सभी डबल फेज थ्री फेज में तब्दील किये जायेंगे. साथ ही 10 केवीए का ट्रांसफार्मरों को 16 केवीए और 16 केवीए के ट्रांसफरर्मर को 25 केवीए में भी बदला जायेगा. वितरण निगम ने सभी उपभोक्ताओं से जले ट्रांसफरर्मर की सूची गांव का नाम, ट्रांसफरर्मर की क्षमता व कनेक्शनधारी की सूची संबंधित सहायक अभियंता या कार्यपालक अभियंता के पास जमा करने का आग्रह किया है. ग्रामीण एसएमएस से भी अधिकारियों को जले ट्रांसफार्मर की जानकारी दे सकते हैं. योजना के तहत शहरी क्षेत्रों में भी जले ट्रांसफरमर बदले जायेंगे.
प्री बिड मीटिंग संपन्न
दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत होने वाले ग्रामीण विद्युतीकरण कार्य के लिए प्री बिड मीटिंग मंगलवार को होटल बीएनआर चाणक्य में हुई. इस योजना के तहत छूटे गांवों का विद्युतीकरण, हर गांव, टोल व घर को विद्युतीकरण से कवर करना, पुराने मीटर को हटाना व मीटरिंग करना, कृषि कार्य के लिए अलग विद्युतीकरण कार्य व सब स्टेशन को अलग करना शामिल है. इसमें 20 से अधिक एजेंसियों ने हिस्सा लिया. एजेंसियों ने झारखंड में काम करने के लिए निविदा में कई तरह की छूट देने की बात की.