उसने पुलिस के समक्ष इस घटना के अलावा अन्य कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सुइया इन दिनों अपना नाम बदल कर ओड़िशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर थाना सकलाडीह मुहल्ला में रह रहा है.
एसपी के निर्देश पर खूंटी थाना के एसआइ बासुदेव साह के नेतृत्व में खूंटी पुलिस की टीम ने सकलाडीह में छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. सुइया के खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के अलावा अन्य कांडों का लेकर खूंटी थाने में एक, मुरहू में पांच, कर्रा में चार, लापुंग थाने में तीन मामले दर्ज हैं. सूत्रों के अनुसार सुइया साहू सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू का मुख्य शूटर है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी.