इस सूची के मुताबिक अनारक्षित पद के लिए 43, अनुसूचित जाति के सात और अनुसूचित जनजाति के 15 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सूची में सबसे पहले नंबर पर करोड़पति कर्मचारी शशि भूषण सिंह का ही नाम है. फिलहाल ये अरगोड़ा अंचल में पदस्थापित हैं. आयोग की सूची में सर्वाधिक अंक इन्होंने ही अर्जित किया है.
Advertisement
करोड़पति कर्मचारी को अंचल निरीक्षक बनायेगी सरकार
रांची: राजधानी के करोड़पति कर्मचारी समेत 67 कर्मचारियों को सरकार अंचल निरीक्षक बनायेगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अंचल निरीक्षक के रिक्त पद पर प्रोन्नति के लिए ली गयी लिखित परीक्षा में इन हलका कर्मचारियों का चयन हुआ है. आयोग ने बीते 23 जून को सफल उम्मीदवारों के नाम की सूची भी प्रकाशित कर […]
रांची: राजधानी के करोड़पति कर्मचारी समेत 67 कर्मचारियों को सरकार अंचल निरीक्षक बनायेगी. झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अंचल निरीक्षक के रिक्त पद पर प्रोन्नति के लिए ली गयी लिखित परीक्षा में इन हलका कर्मचारियों का चयन हुआ है. आयोग ने बीते 23 जून को सफल उम्मीदवारों के नाम की सूची भी प्रकाशित कर दी है.
कर्मचारी के खिलाफ चल रहे हैं कई मामले
विभागीय सूत्रों के अनुसार शशि भूषण पर न सिर्फ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला चल रहा है, बल्कि राजधानी के संजीवनी बिल्डकोन जमीन खरीद-फरोख्त घोटाले में भी इनके खिलाफ आरोप सही पाये गये हैं. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा आय से अधिक मामले की जांच की जा रही है. इसकी जांच सीबीआइ की तरफ से की जा रही है. झारखंड हाइकोर्ट में चल रहे एक मुकदमे में इन पर फरजी तरीके से अपने संबंधियों को 85 लाख रुपये का मुआवजा दिलवाने का मामला भी चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement