22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ बीपी केसरी व्यक्ति नहीं एक संस्था थे : गिरिधारी

रांची/पिठोरिया: रांची विवि स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के पूर्व अध्यक्ष व प्राध्यापक डॉ गिरिधारी राम गौंझू ने कहा कि डॉ बीपी केसरी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. लोग इन्हें झारखंड आंदोलनकारी, इतिहासकार, शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार, अभिभावक, शोधार्थी व समाजसेवी के रूप में याद कर सकते हैं. वे व्यक्ति नहीं, एक संस्था थे. वे […]

रांची/पिठोरिया: रांची विवि स्नातकोत्तर जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के पूर्व अध्यक्ष व प्राध्यापक डॉ गिरिधारी राम गौंझू ने कहा कि डॉ बीपी केसरी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे. लोग इन्हें झारखंड आंदोलनकारी, इतिहासकार, शिक्षाविद, साहित्यकार, पत्रकार, अभिभावक, शोधार्थी व समाजसेवी के रूप में याद कर सकते हैं.

वे व्यक्ति नहीं, एक संस्था थे. वे आमजन की आशा व आकांक्षाओं को जीनेवाले थे. डॉ गौंझू सोमवार को नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र) पिठोरिया में आयोजित डॉ बीपी केसरी स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रख कर डॉ केसरी को श्रद्धांजलि दी.

गायक मुकुंद नायक व महावीर नायक ने डॉ केसरी को संस्कृतिकर्मी व नागपुरी गीतों का संरक्षण-संवर्द्धन करनेवाला बताया. सहनी उपेंद्र पाल पहन ने उन्हें नागपुरी साहित्यकारों को स्थापित व सम्मानित करनेवाला महापुरुष माना. अनिल अंशुमन ने डॉ केसरी को बौद्धिक आंदोलन का अगुवा व झारखंड को दशा-दिशा देनेवाला अग्रज बताया.

ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र) पिठोरिया डॉ केसरी की देन है. सभा के अंत में डॉ केसरी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में वंदना टेटे, डॉ राम प्रसाद, कन्हाई महतो, मधु मंसूरी, अशोक पागल, सुजीत, विनोद ठाकुर, दीपक चौरसिया, अजीत केसरी, शेखर कुमार, राजेश्वर साहू, भादी प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे. संचालन डॉ हरीश कुमार चौरसिया ने किया. विषय प्रवेश राहुल मेहता ने कराया. अध्यक्षता ईश्वरी प्रसाद ने की व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सविता केसरी ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें