वे व्यक्ति नहीं, एक संस्था थे. वे आमजन की आशा व आकांक्षाओं को जीनेवाले थे. डॉ गौंझू सोमवार को नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र) पिठोरिया में आयोजित डॉ बीपी केसरी स्मृति व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे. इससे पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक मिनट का मौन रख कर डॉ केसरी को श्रद्धांजलि दी.
ईश्वरी प्रसाद ने कहा कि नागपुरी संस्थान (शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र) पिठोरिया डॉ केसरी की देन है. सभा के अंत में डॉ केसरी के अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में वंदना टेटे, डॉ राम प्रसाद, कन्हाई महतो, मधु मंसूरी, अशोक पागल, सुजीत, विनोद ठाकुर, दीपक चौरसिया, अजीत केसरी, शेखर कुमार, राजेश्वर साहू, भादी प्रकाश उरांव आदि मौजूद थे. संचालन डॉ हरीश कुमार चौरसिया ने किया. विषय प्रवेश राहुल मेहता ने कराया. अध्यक्षता ईश्वरी प्रसाद ने की व धन्यवाद ज्ञापन डॉ सविता केसरी ने किया.