28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्पेंड होंगे बाहर की दवा लिखनेवाले डॉक्टर

स्वास्थ्य मंत्री ने रिनपास के डॉक्टरों से कहा रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि बाहर की दवा लिखने वाले रिनपास के डॉक्टर सस्पेंड किये जायेंगे. संस्थान में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए. वे रविवार को रिनपास के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने […]

स्वास्थ्य मंत्री ने रिनपास के डॉक्टरों से कहा
रांची : स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि बाहर की दवा लिखने वाले रिनपास के डॉक्टर सस्पेंड किये जायेंगे. संस्थान में दवा की कमी नहीं होनी चाहिए. वे रविवार को रिनपास के 91वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रिनपास को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तैयार है. एक माह का अंदर निदेशक यहां का बाइलॉज भेजें. इसे कैबिनेट से पारित कराकर नयी नियुक्ति शुरू करायी जायेगी. सबकुछ ठीक रहा तो अक्तूबर से नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि रिनपास में होनेवाली नियुक्तियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जायेगी. यहां काफी जमीन है. इस पर कब्जा है. रिनपास प्रबंधन पूरे कागजात उपलब्ध कराये. इसका सर्वे कराया जायेगा. अगली बार एम्स का प्रावधान हुआ तो यहीं खोला जायेगा. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि यहां के निदेशक विभाग से सलाह नहीं लेते हैं. विभाग से उनको सुविधा मिलती है, तो उनको स्वास्थ्य विभागों की बातें भी सुननी चाहिए. पूर्व में इस कारण कई परेशानी भी हुई है.
विस्थापितों को मिले प्राथमिकता : समारोह के दौरान सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि रिनपास के कई विस्थापित भी हैं. उनकी जमीनें भी गयी हैं. यहां होने वाली नियुक्तियों में ऐसे लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. संस्थान के आवासीय परिसर की स्थिति ठीक नहीं है. इसे ठीक किया जाना चाहिए. विधायक जीतू चरण राम और गंगोत्री कुजूर ने भी यहां की चिकित्सा व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही. कहा कि अच्छा काम हो रहा है. इसमें और सुधार हो सकता है. सांसद प्रतिनिधि नसीब लाल महतो ने स्थायी निदेशक की नियुक्ति की मांग की.
बाइलॉज नहीं होने से परेशानी : निदेशक डॉ सुभाष सोरेन ने कहा कि संस्थान का बाइलॉज नहीं होने से परेशानी हो रही है. न्यूरो साइंस के क्षेत्र में कई बदलाव आये हैं. इसका फायदा संस्थान को मिलना चाहिए. इसका दायरा और बढ़ाया जाना चाहिए. तकनीकी सत्र में रिम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ हेमंत नारायण, सुमिता मसीह और डॉ विनोद सिन्हा ने अपने विचार रखे.
91वां स्थापना दिवस
स्वास्थ्य मंत्री ने रिनपास के निदेशक को बाइलॉज तैयार करने काे कहा
सबकुछ ठीक रहा, तो अगले माह से शुरू हो जायेगी नियुक्ति प्रक्रिया
तीन घंटे विलंब आये मंत्री : स्वास्थ्य मंत्री को समारोह में 10.30 बजे आना था, लेिकन वे 1.30 बजे आये. लोगों ने बताया कि मंत्री प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा के पदभार ग्रहण समारोह में चले गये हैं.
कर्मियों को मिला सम्मान : मो जहांगीर, सुषना टोप्पो, रेणू तिर्की, विश्वजीत विश्वास, अब्दुल रऊफ, लिलिया नाग, मोबिन अंसारी, पुरुषोत्तम कुमार, नदिया गाड़ी, मो शमीम, राजशंकर प्रसाद वर्मा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें