17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

85549 प्रवासी मजदूरों का पहले से है जॉब कार्ड

85549 प्रवासी मजदूरों का पहले से है जॉब कार्ड

रांची : दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों में से 85549 मजदूरों के पास पहले से ही जॉब कार्ड हैं. मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए उन्होंने पूर्व में ही अपना जॉब कार्ड बनवाया था, लेकिन वे लोग काम करने बाहर चले गये थे. अब बाहर से लौटे मजदूरों का जॉब कार्ड बनवाया जा रहा है, ताकि मनरेगा की योजनाओं में उन्हें काम दिया जा सके. इस क्रम में पाया गया कि बड़ी संख्या में मजदूरों के पास जॉब कार्ड पहले से ही हैं. जानकारी के मुताबिक गुमला जिले में 10762 मजदूरों के पास जॉब कार्ड हैं. वहीं गढ़वा लौटे 9884 मजदूरों के जॉब कार्ड पहले से बने हुए हैं.

किस जिले में कितने प्रवासी मजदूरों के हैं जॉब कार्डजिला का नाम@जॉब कार्डगुमला@10762गढ़वा@9884चतरा@5688देवघर@4240धनबाद@1458दुमका @2695पू सिंहभूम@1537गिरिडीह@6560गोड्डा@6929गुमला@10762हजारीबाग@8389खूंटी@1750कोडरमा@2252लातेहार@6095पाकुड़@1744रामगढ़@1766रांची@3447साहेबगंज@2878सिमडेगा@6434प सिंहभूम@1041कुल ® 85549

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें