Advertisement
कुछ इलाकाें में 23 घंटे तक बिजली रही गुल
रांची: राजधानी के बड़े इलाके में एक सप्ताह से बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. लगातार घंटों बिजली काटे जाने की वजह से लोग मोटर नहीं चला पा रहे हैं. घरों में पानी नहीं है. लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. मोबाइल भी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रहा है. […]
रांची: राजधानी के बड़े इलाके में एक सप्ताह से बिजली की अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान हैं. लगातार घंटों बिजली काटे जाने की वजह से लोग मोटर नहीं चला पा रहे हैं.
घरों में पानी नहीं है. लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं. मोबाइल भी ठीक से चार्ज नहीं हो पा रहा है. कभी केबल कटने, तो कभी लाइन ब्रेक डाउन हो जाने व उपकरण क्षतिग्रस्त होने की वजह से ऐसा हो रहा है.
तेनुघाट से बिजली का उत्पादन ट्रिप करने व इनलैंड पावर से उत्पादन प्रभावित होने के कारण भी आपूर्ति प्रभावित हुई है. एक सितंबर की रात साढ़े 11 बजे से सेवा सदन रोड के समीप नाली निर्माण के क्रम में केबल कट जाने से की वजह से लगातार 23 घंटे से अधिक देर तक बिजली गुल रही. इससे बकरी बाजार सहित अन्य संबंधित इलाके के लोग परेशान रहे. इस खराबी के कारण विभाग को बीस लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ. शुक्रवार की सुबह 8.20 से (33 केवी लाइन में आयी खराबी के कारण) शाम 5.10 बजे तक बिजली गुल हो गयी थी. इससे पहले 29 अगस्त को भी 33 केवी लाइन में खराबी आने के कारण रात 9़ 05 बजे से 30 अगस्त की सुबह छह बजे तक बिजली गुल थी. इस कारण अपर बाजार, सेवा सदन रोड व शहीद चौक के आसपास के इलाके में बिजली नहीं मिली. एक सितंबर को बारिश के कारण मेकन सब स्टेशन के परासटोली फीडर से (पेड़ की डाली गिर जाने के कारण) रात साढ़े आठ बजे से देर रात तक बिजली गुल थी. इस कारण परासटोली, दर्जी मोहल्ला, निर्मला कॉलेज रोड आदि इलाके में बिजली गुल रही. उधर, 33 केवी बेड़ो फीडर से भी लाइन में खराबी आने के कारण शाम सात बजे से बिजली बंद थी. हरमू सब स्टेशन से पिछले एक सप्ताह से बिजली की अनियमित आपूर्ति हो रही है. शुक्रवार को इस इलाके के उपभोक्ता बिजली के लिए घंटों परेशान थे.
विभागों में समन्वय नहीं : बिजली विभाग व अन्य विभागों के अधिकारियों में समन्वय नहीं होने का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है. केबल कट जाने से बिजली विभाग को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है. पिछले एक सप्ताह के अंदर ही केबल कटने से बिजली विभाग को 50 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. सड़क निर्माण, नाली निर्माण व केबल बिछाने के दौरान जगह-जगह केबल कट जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement