13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रदान जागरूकता के लिए दौड़ी रांची

रांची : नेत्रदान के प्रति लोगों काे जागरूक करने के लिए कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल की ओर शुक्रवार को रन फॉर विजन का आयोजन किया गया. इसमें रांची के सैकड़ों युवाआें ने हिस्सा लिया. पुरुलिया रोड स्थित उर्सुलाइन स्कूल से राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने हरी झंडी दिखा कर लोगों को रवाना किया. कार्यक्रम में शामिल […]

रांची : नेत्रदान के प्रति लोगों काे जागरूक करने के लिए कश्यप मेमोरियल आइ हॉस्पिटल की ओर शुक्रवार को रन फॉर विजन का आयोजन किया गया. इसमें रांची के सैकड़ों युवाआें ने हिस्सा लिया. पुरुलिया रोड स्थित उर्सुलाइन स्कूल से राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने हरी झंडी दिखा कर लोगों को रवाना किया. कार्यक्रम में शामिल लोग कश्यप मेमोरियल अस्पताल तक दौड़े. इस मौके पर राज्यपाल ने नेत्रदान करने का शपथ पत्र भरा.
कार्यक्रम में राज्यपाल ने नेत्रदान करनेवाले 13 परिवारों को सम्मानित किया. इसके अलावा रोशनी टीम व रानी चिल्ड्रेन सहित कई सामाजिक संगठनों काे सम्मानित किया. इस मौके पर डॉ भारती कश्यप ने बताया कि कश्यप मेमोरियल आइ बैंक को अब तक मरणोपरांत कुल 426 नेत्र मिले हैं. इसमें से 366 नेत्र का सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण किया गया है. इस मौके पर रानी चिल्ड्रेन अस्पताल में भरती बच्चे का लेजर से ऑपरेशन किया गया. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एसके सतपथी, आइएमए के स्टेट सेक्रेटरी डॉ प्रदीप सिंह, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा, पूनम पांडेय आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीपी कश्यप ने किया.
दाैड़ में ये रहे विजयी
रेड ग्रुप : धनंजय शर्मा व आशीष कुमार
पिंक ग्रुप: रिमझिम कुमारी व मनीषा दत्ता
येलो ग्रुप: स्वाति सिंह व नेहा कुमारी
ब्लू ग्रुप: रूबी कुमारी व ओनी कुमारी
ग्रीन ग्रुप: पिंकी कुमारी गुप्ता व अंजली कुमारी
ब्राउन ग्रुप: अश्विन व आर्यन
खाली हाथ आये हैं और खाली हाथ ही जायेंगे
राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने कहा कि शरीर एक डिवाइस नहीं है. यह अपने आप नहीं चलता है. शरीर को पंचतत्व में विलीन हो जाना है. इसलिए इसका उपयोग करे. यह एक अनोखी सभा है, जिसमें दूसरों के जीवन में रोशनी लाने की प्रेरणा मिलती है. मृत्यु के बाद कफन से मेरे दोनों हाथ को बाहर निकाल देना, ताकि यह पता चले कि जन्म के समय भी खाली हाथ आये थे और जाते समय भी खाली हाथ जाना है. नेत्रदान महादान है. युवा गांवों में जाकर लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें