Advertisement
मुलाकात : मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, अगले साल राज्य में होगा नेशनल फिल्म फेस्टिवल
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले साल झारखंड में नेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट भवन में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सह झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद्मभूषण अनुपम खेर से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने अधिकारियों को फिल्म सिटी का निर्माण जल्द शुरू करने […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि अगले साल झारखंड में नेशनल फिल्म फेस्टिवल का भव्य आयोजन होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट भवन में प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता सह झारखंड फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति के अध्यक्ष पद्मभूषण अनुपम खेर से मुलाकात के दौरान कही. उन्होंने अधिकारियों को फिल्म सिटी का निर्माण जल्द शुरू करने के निर्देश दिये. श्री खेर के रांची से मुंबई के लिए सीधी विमान सेवा शुरू कराने का आग्रह पर मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से इस बारे में बात करने का आश्वासन दिया.
मुलाकात के दौरान श्री खेर ने फिल्म तकनीकी सलाहकार समिति की पहली बैठक का ब्योरा दिया. सदस्यों से मिले सुझावों के अनुरूप बंद पड़े अथवा जर्जर पुराने सिनेमा घरों के पुनरुद्धार, स्थानीय व क्षेत्रीय फिल्मों के प्रोत्साहन के लिए हर जिले में छोटे सिनेमा घरों की स्थापना, झारखंड में अलग वितरण नेटवर्क का विकास, क्षेत्रीय व स्थानीय फिल्म निर्माताओं के लिए कर में रियायत का आग्रह किया गया. श्री खेर ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की तारीफ करते हुए टीम को ऊर्जा से लबरेज बताया. विश्वास जताया कि टीम के जोश और जुझारूपन से आनेवाले समय में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में झारखंड अग्रिम राज्यों में होगा.
झारखंड के कलाकारों से प्रभावित हूं : अनुपम
प्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर की अध्यक्षता में हुई झारखंड तकनीकी सलाहकार समिति की पहली बैठक में राज्य में फिल्मों उद्योग को विकसित करने पर चर्चा हुई. श्री खेर ने समिति को राजनीति से दरकिनार कर केवल राज्य में फिल्मों के विकास पर काम करने की बात की. उन्होंने कहा कि समिति का काम देश-विदेश को उदाहरण के रूप में पेश करने का होगा. इसके लिए सबका साथ और विश्वास जरूरी है. जिम्मेवारी पूरा करने का प्रयास जरूरी है. श्री खेर ने कहा कि हर उम्र में सीखने की कला का होना जरूरी है. मैं झारखंड के कलाकारों से बहुत प्रभावित हूं. यहां के कलाकारों के तजुर्बे और कला के प्रति समर्पण बताता है कि वह मुंबईया कलाकारों से किसी भी हाल में कम नहीं हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की सामाजिक व सांस्कृतिक समृद्धता के साथ मुझे यहां के लोगों की सादगी ने अभिभूत कर दिया. यहां के लोग किसी बच्चे की तरह सच्चे और अच्छे हैं. उन पर शहरीकरण की छाप नहीं पड़ी है. वह महानगरों की बुराइयों से दूर है. श्री खेर ने कहा कि आर्थिक प्रगति से ज्यादा जरूरी सांस्कृतिक रूप से मजबूत होना है. राज्य में काफी संभावनाएं है. उन संभावनाओं को मजबूत बनाना होगा. झारखंड अभी पनप रहा है. इसे आगे बढ़ाना हम सबकी जिम्मेदारी है. इसके पहले सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने अनुपम खेर का स्वागत किया. उन्होंने अनुपम खेर की सादगी और चरित्र की सराहना करते हुए कहा कि श्री खेर की फिल्मों ने समाज को प्रभावित किया है.
पीआरडी अफसर सम्मानित
रांची. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में बेहतर कार्य करने के लिए चार पदाधिकारियों को फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के हाथों सम्मानित कराते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. श्रावणी मेला में उत्कृष्ट कार्य के लिए दुमका के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संथाल परगना प्रमंडल के उप निदेशक अजय नाथ झा, श्रावणी मेले में ही उत्कृष्ट कार्य के लिए देवघर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी बिंदेश्वरी कुमार झा, बेटियों का सम्मान बढ़ाने में विशेष योगदान के लिए जमशेदपुर के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय और राज्य व केंद्र की जनोपयोगी योजनाओं के प्रसार के लिए सरायकेला-खरसावां के जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती को सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement