25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदर्भ: हत्या की सीबीआइ से जांच कराने की मांग

रांची : केअो कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण प्रसाद की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग उनकी पत्नी रेणु लाल ने की है. प्राचार्य की हत्या काॅलेज परिसर में ही गला रेत कर कर दी गयी थी. रेणु लाल ने रांची विवि प्रशासन को इससे संबंधित आवेदन दिया है. इसके अलावा उन्होंने […]

रांची : केअो कॉलेज गुमला के प्राचार्य डॉ शशिभूषण प्रसाद की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग उनकी पत्नी रेणु लाल ने की है. प्राचार्य की हत्या काॅलेज परिसर में ही गला रेत कर कर दी गयी थी. रेणु लाल ने रांची विवि प्रशासन को इससे संबंधित आवेदन दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पति के बचे हुए कार्यकाल (दो वर्ष नौ माह) का पूरा वेतन देने की भी मांग की. रांची विवि प्रशासन ने उनके आवेदन पर दो अगस्त को होनेवाली सिंडिकेट की बैठक में रखने का निर्णय लिया है.
ज्ञात हो कि डॉ शशिभूषण की हत्या करनेवाला पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन उनकी हत्या किन कारणों से की गयी, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. रेणु लाल ने इन्हीं कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआइ जांच की मांग की है. सिंडिकेट की बैठक में इस पर निर्णय लेते हुए सरकार से आग्रह करने का विचार किया जा सकता है. वहीं बैठक में सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ विवेक सदाशिव द्वारा परीक्षा कार्य के लिए लिये गये अग्रिम के समायोजन सहित लाल गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव व डॉ डीएन अोझा की प्रोन्नति की घटनोत्तर स्वीकृति दी जायेगी.

इसके अलावा कॉलेजों व स्नातकोत्तर विभागों में किये गये ऑडिट के अनुपालन के लिए सिंडिकेट सब कमेटी के गठन पर विचार किया जायेगा व बीएड कोर्स में शुल्क की कटौती व वित्त समिति द्वारा लिये गये अन्य फैसले पर मुहर लगायी जायेगी. विवि एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिये गये निर्णय, संबद्धता समिति द्वारा लिये गये निर्णय व आंतरिक श्रोत से वेतन भुगतान की स्वीकृति भी बैठक में दिलायी जायेगी. बैठक कुलपति कार्यालय कक्ष में होगी. अध्यक्षता कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें