12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में भी अब 2500 रुपये में एक घंटे की विमान की यात्रा

रांची: झारखंड में रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम-2016 (आरसीएस) के तहत हवाई पट्टियों को विकसित करते हुए आम आदमी को उड्डयन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट की राशि एक प्रतिशत लगेगी. इस स्कीम के तहत सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर हवाई पट्टी तक पहुंच पथ बनायेगी. साथ ही सुरक्षा […]

रांची: झारखंड में रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम-2016 (आरसीएस) के तहत हवाई पट्टियों को विकसित करते हुए आम आदमी को उड्डयन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए एविएशन टरबाइन फ्यूल पर वैट की राशि एक प्रतिशत लगेगी. इस स्कीम के तहत सरकार भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर हवाई पट्टी तक पहुंच पथ बनायेगी. साथ ही सुरक्षा व अग्निशमन सुविधा बहाल की जायेगी. आवश्यकतानुसार रेल एवं मेट्रो की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में भी पहल की जायेगी. यह बातें बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रोजेक्ट भवन सभागार में कही़ वह राज्य में एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक में अपनी बातें रख रहे थे.
जमशेदपुर व बोकारो में छह माह में फ्लाइट सेवा : इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि देवघर में एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मिट्टी भराई का कार्य शीघ्र शुरू होगा. छह माह में जमशेदपुर एवं बोकारो में आरसीएस स्कीम के तहत फ्लाइट सेवा शुरू की जायेगी. आरसीएस की एक घंटे की उड़ान (500–600 किमी की दूरी तक) के लिए 2500 रुपये का किराया निर्धारित किया गया है.
नागर विमानन मंत्रालय के साथ एमओयू : इस मौके पर झारखंड सरकार व नागर विमानन मंत्रालय (भारत सरकार) के बीच एमओयू किया गया. झारखंड सरकार की तरफ से सचिव केके खंडेलवाल तथा नागर विमानन मंत्रालय की तरफ से संयुक्त सचिव अनिल श्रीवास्तव ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच है कि छोटे शहरों के बीच एयर कनेक्टिविटी विकसित हो. उनकी सोच को साकार करने के लिए एमओयू किया गया है. इस एमओयू से छोटे शहरों की आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी. पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को रोजगार मिलेंगे. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव आरके श्रीवास्तव, विकास आयुक्त अमित खरे, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, सचिव केके सोन, मेंबर एएनएस एयरपोर्ट अथॉरिटी एके दत्त सहित अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
देवघर में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर टोपोग्राफी सर्वे : बैठक में झारखंड में अवस्थित हवाई पट्टियों के विस्तारीकरण पर चर्चा की गयी. इस मौके पर अधिकारियों ने कहा कि जमशेदपुर के कांड्रा में एयरपोर्ट बनाने से संबंधित फिजिबिलिटी रिपोर्ट एक माह में प्राप्त हो जायेगी. देवघर में एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन का टोपोग्राफी सर्वे पूरा हो गया है. इस्टीमेट बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. बोकारो में एयरपोर्ट का विस्तार होगा. इसके लिए सेल से वार्ता हुई है. सर्वे के पश्चात आवश्यकतानुसार जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. मेदिनीनगर में रनवे के विस्तार के लिए पर्याप्त भूमि सुगमता पूर्वक सुलभ हो सकेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुमका में भी एयरपोर्ट काे विकसित किया जायेगा. रांची एयरपोर्ट से संबंधित समस्याओं का हल निकाला जा रहा है. यहां से कोलकाता एवं हैदराबाद के लिए उड़ान की संख्या बढ़ायी जायेगी. अन्य स्थानों के लिए भी कनेक्टिविटी बढ़ायी जायेगी. हजारीबाग एयरपोर्ट का भी विस्तारीकरण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें