राज्य में जाड़े के मौसम में गरीबों के बीच बांटे जाने वाले कंबल भी झारक्राफ्ट से ही लिये जायेंगे. साथ ही स्कूल ड्रेस की खरीदारी भी झारक्राफ्ट से ही की जायेगी. सीएम ने झारक्राफ्ट में भी प्रोफेशनल्स की टीम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने एमडी को कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान अविलंब करने का निर्देश भी दिया. बैठक में खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, झारक्राफ्ट के एमडी डीके तेवतिया उपस्थित थे.
Advertisement
सीएम ने खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट के रोड मैप की समीक्षा की, कहा खादी बोर्ड और झारक्राफ्ट देश का नंबर वन बोर्ड बने
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड राज्य खादी बोर्ड एवं झारक्राफ्ट को देश का नंबर वन बोर्ड बनाने की बात कही है . वह बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में खादी बोर्ड एवं झारक्राफ्ट की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैठक में ही झारक्राफ्ट के कर्मचारियों का तीन माह से बकाया वेतन तत्काल भुगतान करने […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड राज्य खादी बोर्ड एवं झारक्राफ्ट को देश का नंबर वन बोर्ड बनाने की बात कही है . वह बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में खादी बोर्ड एवं झारक्राफ्ट की समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैठक में ही झारक्राफ्ट के कर्मचारियों का तीन माह से बकाया वेतन तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया. इसके साथ ही तीनों जीएम को भी हटाने का आदेश दे दिया है.
सीएम ने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए रोड मैप तैयार हुआ है. इसमें लाह की चूड़ी, तांत और सिल्क के वस्त्र को बढ़ावा देना है. उन्होंने खादी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा स्वरोजगार बढ़ाने की बात कही. उन्होंने खादी बोर्ड के अध्यक्ष को कहा कि वह पूरे देश में खादी के बेहतर काम को देखे, जरूरत पड़े, तो प्रोफेशनल्स को लेकर आयें, ताकि खादी का नाम झारखंड में हो सके.
लौटानी है झारक्राफ्ट की पुरानी प्रतिष्ठा
झारक्राफ्ट की समीक्षा करते हुए सीएम ने कहा कि इसकी पुरानी प्रतिष्ठा को वापस लाना है. इसके लिए जो भी करना पड़े, अधिकारी करें. उन्होंने एसएचजी बना कर झारक्राफ्ट के माध्यम से रोजगार सृजन की बात कही. यह भी कहा कि रिम्स समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में बेडशीट, कंबल, चादर, तकिया की खरीदारी झारक्राफ्ट से ही होगी.
राज्य में जाड़े के मौसम में गरीबों के बीच बांटे जाने वाले कंबल भी झारक्राफ्ट से ही लिये जायेंगे. साथ ही स्कूल ड्रेस की खरीदारी भी झारक्राफ्ट से ही की जायेगी. सीएम ने झारक्राफ्ट में भी प्रोफेशनल्स की टीम बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने एमडी को कर्मचारियों के बकाये वेतन का भुगतान अविलंब करने का निर्देश भी दिया. बैठक में खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, सीएम के प्रधान सचिव संजय कुमार, ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, झारक्राफ्ट के एमडी डीके तेवतिया उपस्थित थे.
प्रदर्शन के बीच एमडी ने पदभार संभाला
झारक्राफ्ट कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के बीच झारक्राफ्ट के एमडी डीकी तेवतिया ने रातू रोड स्थित झारक्राफ्ट के कार्यालय में पदभार संभाल लिया है. कर्मचारियों ने उनसे जीएम को हटाने की मांग की है. इस पर श्री तेवतिया ने कहा कि वह पहले सारे काम को समझेंगे इसके बाद ही कोई निर्णय लेंगे. इसके पूर्व सुबह से ही झारक्राफ्ट के कर्मचारी हाथों में तख्ती लेकर नारेबाजी कर रहे थे. कर्मचारी वेतन भुगतान करने एवं जीएम को हटाने की मांग कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement