24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिनों में आ सकती है एमसीआइ की टीम

रांची: रिम्स के एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए एमसीआइ की टीम 31 अगस्त से तीन सितंबर तक कभी भी निरीक्षण कर सकती है. एमसीआइ ने इस दौरान एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम संचालित करने का निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिया है. इसी आधार पर रिम्स ने व्यवहारिक परीक्षा इसी बीच निर्धारित की है. टीम परीक्षा […]

रांची: रिम्स के एमबीबीएस की 150 सीटों के लिए एमसीआइ की टीम 31 अगस्त से तीन सितंबर तक कभी भी निरीक्षण कर सकती है. एमसीआइ ने इस दौरान एमबीबीएस के फाइनल एग्जाम संचालित करने का निर्देश रिम्स प्रबंधन को दिया है. इसी आधार पर रिम्स ने व्यवहारिक परीक्षा इसी बीच निर्धारित की है. टीम परीक्षा की गुणवत्ता की जांच करेगी. टीम अगर रिम्स की व्यवस्था से संतुष्ट होगी तो 150 सीटों की स्थायी मान्यता की अनुशंसा करेगी.
फिलहाल, रिम्स प्रबंधन एमसीआइ की पूर्व आपत्ति को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है. फैकल्टी की कमी को दूर करने के लिए नियुक्तियां की गयी हैं. अस्पताल में 200 बेड की क्षमता वाला लेक्चर थियेटर भी बनाना है, जिसके लिए ट्रामा सेंटर में काम हो रहा है. वार्ड में साफ-सफाई का विशेष निर्देश दिया गया है. लाइब्रेरी की नयी बिल्डिंग का कार्य चल रहा है. प्रबंधन एमसीआइ टीम को आपत्ति के हिसाब से कमियां दूर करने व प्रयास किये जाने की सूची तैयार करा रहा है.
तैयार हो रहा गेस्ट हाउस
रिम्स का गेस्ट हाउस तैयार हो रहा है. भवन में बेड व अलमारी लगाने का काम हो रहा है. कमरे के लिए 12 बेड एवं 12 अलमारियां आयी हैं, जिन्हें व्यवस्थित किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस में एमसीआइ की टीम के सदस्यों को ठहराया जायेगा. इससे रिम्स का ठहराने एवं फूडिंग में काफी पैसा बचेगा. गौरतलब है कि अब तक परीक्षक व एमसीआइ टीम काे होटल में ठहरते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें