24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाल सरकारी योजना का: नये बने 603 स्वास्थ्य केंद्र बेकार

रांची: स्वास्थ्य सुविधाअों को सुदृढ़ करने के लिए विभाग राज्य भर में 1828 स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों का निर्माण करा रहा है. इनमें एक हजार करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे 162 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 209 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 1457 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2007-08 से […]

रांची: स्वास्थ्य सुविधाअों को सुदृढ़ करने के लिए विभाग राज्य भर में 1828 स्वास्थ्य केंद्रों व उपकेंद्रों का निर्माण करा रहा है. इनमें एक हजार करोड़ से अधिक की लागत से बन रहे 162 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 209 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 1457 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं. वित्तीय वर्ष 2007-08 से यह निर्माण शुरू हुआ है.

पर विभाग के इंजीनियरिंग सेल तथा जिला एजेंसियों द्वारा बनाये जा रहे सात सीएचसी, 21 पीएचसी तथा 47 एचएससी का निर्माण गत सात-आठ वर्षों से चल रहा है. इससे इनकी लागत में हर वर्ष करीब 10 फीसदी का इजाफा हो रहा है.

वहीं विभिन्न जिलों में पूर्ण पर हैंडअोवर नहीं किये गये 373 तथा विभाग को हैंडअोवर पर असंचालित 203 यानी कुल 603 केंद्र बेकार पड़े हैं. यहां ताला लगा है. इनमें 40 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), 52 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा 511 स्वास्थ्य उप केंद्र (एचएससी) शामिल हैं. चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मियों की कमी के कारण ऐसी स्थिति हुई है. उधर, कुल 11 सीएचसी, 12 पीएचसी तथा 70 एचएससी का काम जमीन नहीं मिलने सहित अन्य कारणों से या तो शुरू ही नहीं हुआ या फिर शुरू होकर बंद है. इनमें से 58 एचएससी का फंड विभाग को लौटा दिया गया है.
स्वास्थ्य केंद्रों व उप केंद्रों की स्थिति
केंद्र/उपकेंद्र संख्या पूर्ण हैंडओवर संचालित बेकार काम बंद
सीएचसी 162 82 71 42 29 11
पीएचसी 209 94 71 42 29 12
एचएससी 1457 928 589 417 172 70
कुल 1828 1104 731 501 230 93
निर्माण की दर व कुल लागत
स्वास्थ्य केंद्र संख्या लागत/यूनिट कुल लागत
एचएससी (दो बेड) 1387 0.22 करोड़ 305.14 करोड़
पीएचसी (छह बेड) 197 1.29 करोड़ 254.13 करोड़
सीएचसी (30 बेड) 151 3.53 करोड़ 533.03 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें