Advertisement
भविष्य निधि कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते गिरफ्तार
रांची: कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के वरीय सहायक विवेक कुमार को 30 हजार रुपये घूस लेते सीबीआइ (एसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके सिंहमोड़ (हटिया) स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी. वहां से निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले. वह शिकायतकर्ता से भविष्य निधि मामले को निबटाने के एवज में घूस […]
रांची: कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के वरीय सहायक विवेक कुमार को 30 हजार रुपये घूस लेते सीबीआइ (एसीबी) ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उसके सिंहमोड़ (हटिया) स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी. वहां से निवेश से संबंधित कई दस्तावेज मिले. वह शिकायतकर्ता से भविष्य निधि मामले को निबटाने के एवज में घूस ले रहा था. उसने दो लाख रुपये की मांग बतौर घूस की थी. पहली किस्त के रूप में उक्त राशि दी गयी थी.
पेट्रोल पंप के पास शाम में पहुंचा था घूस लेने
शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की. प्रारंभिक जांच में शिकायत को सही पाये जाने के बाद सीबीआइ ने उसे रंगेहाथ पकड़ने की योजना बनायी. रणनीति के तहत शिकायतकर्ता ने विवेक को घूस की रक़म लेने के लिए रातू रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बुलाया. शाम सात बजे वह पेट्रोल पंप पर रुपये लेने पहुंचा. उसने जैसे ही रुपये लिया, सीबीआइ अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement