Advertisement
पंडरा बाजार समिति : ई-ट्रेडिंग के नाम पर खेल, समिति में दिया नौ लोगों को प्लॉट
रांची : पंडरा बाजार समिति में दुकान और गोदाम निर्माण के नाम पर प्लॉट आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ई-ट्रेडिंग के नाम पर इस बार कुछ चुनिंदा व्यवसायियों (फर्म) के बीच प्लॉट बांटे गये हैं. इसके लिए बाजार समिति ने अपने ही बनाये नियम को ताक पर रख दिया. इन प्लॉटों पर […]
रांची : पंडरा बाजार समिति में दुकान और गोदाम निर्माण के नाम पर प्लॉट आवंटन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. ई-ट्रेडिंग के नाम पर इस बार कुछ चुनिंदा व्यवसायियों (फर्म) के बीच प्लॉट बांटे गये हैं. इसके लिए बाजार समिति ने अपने ही बनाये नियम को ताक पर रख दिया. इन प्लॉटों पर स्व-वित्त पोषित योजना के तहत गोदाम या दुकान का निर्माण होना है. बाजार समिति ने सूचना पट्ट पर इससे संबंधित सूचना देकर आवेदन मांगने की औपचारिकता निभायी है. अखबारों के माध्यम से इस संबंध में कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया.
चार लोगों की समिति ने दे दी स्वीकृति : सूचना के अनुसार, बाजार समिति के सचिव सहित चार लोगों की कमेटी ने व्यवसायियों को प्लॉट आवंटित करने की स्वीकृति दे दी. समिति ने पांच अगस्त को पत्र जारी कर नौ लोगों को प्लॉट आवंटित करने की सूचना दी है.
पत्र में लिखा है कि आवंटन उपसमिति की बैठक आठ जुलाई को हुई, जिसमें भी आवंटन की स्वीकृति ली गयी है.
उल्लेखनीय है कि बाजार समिति में आवंटन उपसमिति एसडीओ की अध्यक्षता वाली कमेटी है. लेकिन उक्त तिथि को एसडीओ खुद उपस्थित नहीं थे, उनके द्वारा अधिकृत समिति के उपाध्यक्ष उस कमेटी में शामिल हुए और उसी दिन आवंटन की स्वीकृति जल्दबाजी में ले ली गयी़
एसडीओ ने बैठक की प्रोसिडिंग और दस्तावेज मांगे : रांची के एसडीओ सह पंडरा बाजार समिति के अध्यक्ष आदित्य कुमार आनंद से इस बाबत पूछने पर उन्होंने साफ कहा कि मुझे भी आवंटन की जानकारी मिली है. पिछले शनिवार को ही जानकारी मिली है कि कुछ लोगों को गोदाम और दुकान के लिए जगह दी गयी है. जिस दिन इस पर फैसला लिया गया, वह उस बैठक में नहीं थे. उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि ने हिस्सा लिया है. एसडीओ ने कहा कि आवंटन से संबंधित दस्तावेज ओर प्रोसिडिंग मांगी गयी है. मैं पूरे कागजात देखने के बाद ही कुछ विशेष कह सकूंगा़
एमडी का निर्देश भी बाजार समिति ने नहीं माना : स्व पोषित योजना के अंतर्गत दुकानों के निर्माण और आवंटन को लेकर बाजार समिति के सचिवों को विशेष निर्देश दिया था. इसमें साफ लिखा है कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता रखी जाये.
लाभार्थियों का चयन अनुमंडल पदाधिकारी-सह अध्यक्ष या विशेष पदाधिकारी की अध्यक्ष में समिति के सदस्यों एवं सभी पक्षधरों की गठित समिति से करायी जाये. ऐसे योजनाओं को का स्थानीय अखबरों में सु-विज्ञापित किया जाये.
बाजार समिति में काम करती है लॉबी : बाजार समिति चंद लोगों की लॉबी अब भी काम करती है. हालांकि, बाजार समिति शुल्क खत्म होने के बाद काम कुछ खास नहीं रह गया. लेकिन दुकान और प्लॉट आंवटन में लॉबी अब भी काम कर रही है. बाजार समिति भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पहले भी सुर्खियों पर रहा है.
बाजार समिति में दुकान आवंटन में पूर्व भी अनियमितता पकड़ी गयी. कुछ पदाधिकारियों और किसान प्रतिनिधि की लॉबी अब भी काम कर रही है. बाजार समिति में लेन-देन को लेकर तरह-तरह की चर्चा रहती है. ई-ट्रेडिंग के नाम दुकान-गोदाम निर्माण को लेकर अनिमितता सामने आयी है.
बाजार समिति के सूचना चस्पां कर मांग लिये आवेदन, अखबारों में नहीं निकाला विज्ञापन चुनिंदा लोगों को स्व-वित्त पोषित योजना के तहत दी गयी जमीन, गोदाम या दुकान बनेगी
मैंने अभी मामला देखा नहीं है़ मेरे अधीन 28 बाजार समिति है़ मैंने दुकान निर्माण के लिए आवंटन में पारदर्शिता बरतने की बात कही थी. मामला मेरे संज्ञान में आया है, तो इसे देखता हूं.
एमडी, बाजार समिति
इनके नाम आवंटन
फर्म का नाम आकार
मे पवन इंटरप्राइजेज 20 गुणा 16 फीट
मे प्रवीण कुमार एंड ब्रदर्स 20 गुणा 16 फीट
मे ज्ञान ट्रेडिंग कंपनी 20 गुणा 16 फीट
मे बाबार एंड संस 0 गुणा 10 फीट
मे गंगा ट्रेडिंग कंपनी 10 गुणा 10 फीट
मे गुप्ता भंडार 10 गुणा 10 फीट
मे मधु ट्रेडिंग कंपनी 24 गुणा 15 फीट
मे अनिल ट्रेडिंग कंपनी 24 गुणा 15 फीट
मे किरण ट्रेडर्स 24 गुणा 15 फीट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement