Advertisement
बीएसएनएल के दैनिक श्रमिकों ने किया मार्च
रांची : बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों पर हस्तक्षेप करने को लेकर रविवार को राज्यपाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि बीएसएनएल के ठेका श्रमिकों को पिछले एक साल से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस कारण उनके परिवार […]
रांची : बीएसएनएल दैनिक भोगी मजदूर संघ ने अपनी विभिन्न मांगों पर हस्तक्षेप करने को लेकर रविवार को राज्यपाल को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. संघ के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि बीएसएनएल के ठेका श्रमिकों को पिछले एक साल से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. इस कारण उनके परिवार के सामने भुखमरी की नौबत आ गयी है. उन्होंने बताया कि पूर्व के ठेकेदार साईं कृपा कंस्ट्रक्शन और नये ठेकेदार मेसर्स भगवती इलेक्ट्रॉनिक्स ने पूर्व का वेतन भुगतान नहीं किया है. इससे काफी परेशानी हो रही है.
बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक और राज्य के मुख्यमंत्री का दो-दो बार पत्र लिखा गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब राज्यपाल से हमारी उम्मीद बंधी है. इसके पूर्व श्रमिकों ने सुबह 11 बजे से जयपाल सिंह स्टेडियम से जुलूस निकाला. यह जूलूस राजभवन तक गया. मौके पर सुभाष चंद्र, सुदामा पाल, मनोज सिन्हा, रवींद्र सिंह, मनोज गुप्ता, कलाम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement