हम नहीं चाहते कि यहां बसे लोग कहीं आैर जायें. दखल-दिहानी के नाम पर सरकार आैर जिला प्रशासन राजनीति बंद करे. लोगों के बीच फूट डालने का प्रयास नहीं करे. समिति के सदस्यों ने कहा कि राज्य में भाईचारगी का माहौल खत्म करने की कोशिश हो रही है. हम इसका विरोध करते हैं.
Advertisement
दखल दिहानी पर घर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा हमने बसाया है, हम कैसे उजड़ने देंगे
रांची: रांची में दखल-दिहानी को लेकर जारी हंगामे के बीच शनिवार को हरमू रोड स्थित होटल तृष्णा में घर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य जुटे. समिति के सदस्य रैयत विनोद कच्छप, अजय तिर्की, विशु उरांव व वीरेंद्र भगत ने कहा कि हमने लोगों को बसाया है, उन्हें कैसे उजड़ने देंगे. हम नहीं चाहते कि यहां […]
रांची: रांची में दखल-दिहानी को लेकर जारी हंगामे के बीच शनिवार को हरमू रोड स्थित होटल तृष्णा में घर बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य जुटे. समिति के सदस्य रैयत विनोद कच्छप, अजय तिर्की, विशु उरांव व वीरेंद्र भगत ने कहा कि हमने लोगों को बसाया है, उन्हें कैसे उजड़ने देंगे.
कुछ आदिवासी नेता कर रहे हैं राजनीति
रैयत विनोद कच्छप ने कहा : कुछ आदिवासी नेता राजनीति कर रहे हैं. वे नहीं चाहते कि आदिवासियों की तरक्की हो, आदिवासी आगे बढ़ें आैर मुख्यधारा में शामिल होकर विकास का लाभ लें. इसलिए इस तरह की राजनीति की जा रही है. ऐसे आदिवासी नेताओं से आग्रह है कि राज्य को तरक्की के रास्ते पर चलने दें. बाहरी-भीतरी के नाम पर होनेवाली राजनीति बंद होनी चाहिए. इस तरह की राजनीति से राज्य का कभी भला नहीं हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement