27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी लंबित हैं दखल-दिहानी के 3237 मामले

रांची: मुख्य सचिव के आदेश के बाद आदिवासियों की जमीन वापसी कार्य में तेजी आयी है. एसएआर कोर्ट में लंबित मामलों में से 25 अगस्त तक 31 लोगों को दखल दिहानी दिलायी गयी. जिले भर में 3237 लंबित मामलों में से संंबंधित अंचल अधिकारियों के पास 2086 मामले भेजे गये थे. लंबित मामलों में एसएआर […]

रांची: मुख्य सचिव के आदेश के बाद आदिवासियों की जमीन वापसी कार्य में तेजी आयी है. एसएआर कोर्ट में लंबित मामलों में से 25 अगस्त तक 31 लोगों को दखल दिहानी दिलायी गयी. जिले भर में 3237 लंबित मामलों में से संंबंधित अंचल अधिकारियों के पास 2086 मामले भेजे गये थे. लंबित मामलों में एसएआर कोर्ट में 2437, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर के पास 742 और अनुंंडल पदाधिकारी बुंडू के पास 58 मामले लंबित हैं. इसमें से 630 मामलों की जांच रिपोर्ट भेज दी गयी है. जिले भर में लंबित मामलों में से 66 का निबटारा कर लिया गया है.
शहर अंचल के 219 मामलों में से तीन पर कब्जा दिलाया गया है. अरगोड़ा के 240 में से चार, हेहल के 502 में से छह, बड़गाईं के 397 में से नौ, कांके के 509 में से चार व नामकुम के 106 में से चार मामलों का निबटारा कर दखल-दिहानी दिलायी गयी है.
एसएआर कोर्ट से भेजे गये 174 मामले
रांची जिले में एसएआर कोर्ट से दखल-दिहानी के लिए शहर के छह अंचलों को174 मामले भेजे गये. इसमें अपील केस के 117 मामले और पुराने मामले में 57 केस शामिल हैं. कुल मामलों में से 31 को निबटा कर उस पर फिर से कब्जा दिलाया गया.
जिला स्तर पर गठित किया गया टास्क फोर्स
जिले में अनुसूचित क्षेत्र विनियमन (एसएआर) के अधीन आदिवासियों की जमीन वापसी को लेकर जिला स्तर पर 28 जून को टास्क फोर्स गठित की गयी थी. अनुमंडल पदाधिकारी की उपस्थिति में संबंधित रैयतों को जमीन वापस दिलाने का जिम्मा भी दिया गया था. इसके लिए उप समाहर्ता रांची सदर और बुंडू, संबंधित क्षेत्र के अंचल अधिकारी, संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी भी टास्क फोर्स का हिस्सा बनाये गये थे.
अंचल भेजे गये सीओ की निबटाये दिलाया गया
मामले जांच रिपोर्ट गये मामले कब्जा
शहर 219 74 04 03
अरगोड़ा 240 123 10 04
हेहल 502 66 11 06
बड़गाईं 397 62 11 09
कांके 509 212 22 04
नामकुम 106 40 02 04
रातू 08 07 00
ओरमांझी 08 08 00
मांडर 27 09 06
अनगड़ा 13 00 00
खलारी 01 01 00
बुढ़मू 07 00 00 01
बेड़ो 14 05 00
नगड़ी 11 08 00
इटकी 03 00 00
सिल्ली 16 00 00
चान्हो 03 02 00
बुंडू 00 04 00
तमाड़ 00 02 00
सोनाहातू 00 07 00
राजधानी में 31 मार्च तक लंबित पुराने मामले
अंचल लंबित मामले
शहर अंचल 254
बड़गांई 127
अरगोड़ा 155
हेहल 440
कांके 14
नामकुम 43
रातू 02
मांडर 00
चान्हो 02
बुढ़मू 00
खलारी 01
लापुंग 00
बेड़ो 03
इटकी 00
नगड़ी 02
ओरमांझी 02
अनगड़ा 08
सिल्ली 04
बुंडू 04
तमाड़ 00
सोनाहातू 01
राहे 00

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें