Advertisement
राज्य में 16.61 लाख हेक्टेयर में हुई धान की खेती
रांची: कृषि विभाग ने चालू खरीफ मौसम में 17.67 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. 24 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 16.61 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. यह तय लक्ष्य के करीब 94 फीसदी है. खूंटी, दुमका और पाकुड़ जिले में लक्ष्य से अधिक रोपा हुआ है. […]
रांची: कृषि विभाग ने चालू खरीफ मौसम में 17.67 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. 24 अगस्त को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 16.61 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हुई है. यह तय लक्ष्य के करीब 94 फीसदी है. खूंटी, दुमका और पाकुड़ जिले में लक्ष्य से अधिक रोपा हुआ है. करीब-करीब सभी जिलों में 90 फीसदी या उससे अधिक रोपा हुआ है. राज्य के सभी प्रमंडलों में 92 फीसदी से अधिक रोपा हुआ है. अन्य फसलों को मिला दें तो कुल मिला कर इस बार करीब 24 लाख हेक्टेयर में खेती हुई है. यह अब तक का रिकार्ड है.
अगस्त में हुई सामान्य से अधिक बारिश
अगस्त माह में अब तक पूरे राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई है. अगस्त माह की सामान्य बारिश 276.2 मिमी है. इसकी तुलना में अब तक 351 मिमी बारिश हुई है. वैसे इस मॉनसून में करीब-करीब सामान्य बारिश हो गयी है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार एक जून से 23 अगस्त तक 773 मिमी बारिश हुई है, जबकि इस अवधि की सामान्य बारिश 779 मिमी है. पिछले साल अगस्त और सितंबर माह में बारिश नहीं हुई थी, इसका नुकसान किसानों को हुआ था.
90 फीसदी रोपा हुआ था वर्ष 2015 में
पिछले साल 24 अगस्त तक 15. 97 लाख हेक्टेयर भूमि में धान लगाया गया था. पिछले साल भी कृषि विभाग ने 17़ 67 लाख हेक्टेयर में धान लगाने का लक्ष्य रखा था. पिछले साल अगस्त माह में शुरुआत में अच्छी बारिश हुई थी. बाद में कम बारिश होने से धान की फसल को नुकसान हुआ था. करीब-करीब पूरे राज्य को सूखा घोषित कर दिया गया था. पिछले साल अगस्त माह की 24 तारीख तक मात्र 196 मिमी बारिश हुई थी, जबकि इस अवधि तक सामान्यत: 276 मिमी बारिश होनी चाहिए थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement