प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद और सह प्रभारी ताराचंद भगोरा ने को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों की राय जानी को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्यों से उनके संबंधित जिलों से प्रदेश और प्रमंडलीय कमेटी के लिए नेता-कार्यकर्ता के नाम मांगे गये़ सात दिनों के अंदर नेताओं से नाम प्रदेश को सौंपने के लिए कहा है़.
संगठन के अंदर की खामियां दूर करने के लिए फेरबदल किया जायेगा़ सभी समुदाय के लोगों को उचित जगह दी जायेगी. इसके साथ प्रभारी श्री प्रसाद ने नेताओं से राजनीतिक गतिविधियां तेज करने को कहा़ को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में तय किया गया कि राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जिला स्तर पर आंदोलन करेंगे़ सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ, भूमि अधिग्रहण सहित दूसरे मुद्दे पर आंदोलन का मसौदा तैयार करेंगे़.
प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि जमीन पर संघर्ष के साथ-साथ पार्टी वैचारिक लड़ाई भी लड़ेगी़ इसके लिए चिंतन शिविर लगाया जायेगा़ आज सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के महापुरुषों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की जा रही है़ इसका विरोध किया जायेगा़.
पार्टी कमेटी की बैठक में को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सदस्य आलमगीर आलम, सुबोधकांत सहाय, धीरज प्रसाद साहू, डॉ रामेश्वर उरांव, डॉ प्रदीप कुमार बलमुचू, डॉ सरफराज अहमद, फुरकान अंसारी, तिलकधारी सिंह, गीता श्री उरांव, केएन त्रिपाठी, बन्ना गुप्ता, गोपाल साहू, देवेंद्र नाथ चांपिया, कृष्णानंद झा, योगेंद्र साव, रामाश्रय प्रसाद, उदय शंकर ओझा, कामेश्वर बैठा, अनादि ब्रह्म, विधायक डॉ इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख, निर्मला देवी, आभा सिन्हा, अनुप कुमार सिंह, शहबाज अहमद शामिल हुए़.