17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरमू चौक व भारत माता चौक पर साढ़े तीन घंटे तक हंगामा

दखल-दिहानी का विरोध में लोगों ने गुरुवार सुबह हरमू चौक अौर हरमू रोड स्थित भारत माता चौक को जाम कर दिया. दोनों चौक पर करीब साढ़े घंटे तक हंगामा चलता रहा. प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बावजूद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद जाम खुला अौर सड़क पर […]

दखल-दिहानी का विरोध में लोगों ने गुरुवार सुबह हरमू चौक अौर हरमू रोड स्थित भारत माता चौक को जाम कर दिया. दोनों चौक पर करीब साढ़े घंटे तक हंगामा चलता रहा. प्रशासन के अधिकारियों के समझाने के बावजूद जब प्रदर्शनकारी नहीं माने, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसके बाद जाम खुला अौर सड़क पर आवगमन शुरू हुआ.
रांची : यमुनानगर, विद्यानगर और आसपास के इलाके के लोग सुबह 8:30 बजे से ही हरमू चौक पर इकट्ठा होने लगे थे. उन्होंने चौक पर झाड़ियां व टायर जला कर सरकार विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिये. कुछ लोग हाथ में तख्तियां लिये हुए थे, जिनपर ‘रघुवर सरकार की मनमानी नहीं चलेगी’, ‘जबरन दखल-दिहानी नहीं चलेगी’, ‘जमीन वापस नहीं करेंगे’ जैसे नारे लिखे थे.
प्रदर्शन की सूचना पर लगभग 10 बजे अरगोड़ा अौर सुखदेवनगर थाने की पुलिस हरमू चौक पर पहुंची. पुलिस ने जल रहे टायरों को हटाकर जाम खत्म कराया. इसके बाद प्रदर्शनकारी सहजानंद चौक से होते हुए भारतमाता चौक के पास पहुंचे अौर उसे जाम कर दिया. इससे रातू रोड चौराहा, किशोरगंज तथा हरमू दोनों ही अोर से यातायात अवरुद्ध हो गया. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. भारतमाता चौक पर भी टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थीं.
प्रशासन है जिम्मेदार
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि उन लोगों ने जिंदगी भर की पूंजी जोड़कर घर बनाया है. अब अचानक नोटिस भेजकर उनके घरों को खाली कराया जा रहा है. इसके लिए पूरी तरह से प्रशासन जिम्मेदार है. इस मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि जो भी कहना है, मेमोरेंडम के माध्यम से कहें. प्रशासन उनकी बातें सरकार तक पहुंचा देगा. लेकिन, अगर उन लोगों ने जाम नहीं हटाया, तो प्रशासन कार्रवाई करेगा.
शाम में निकाला जुलूस
दखल-दिहानी के विरोध में गुरुवार शाम छह बजे से रात आठ बजे तक सैंकड़ों महिला-पुरुषों ने जुलूस निकाला. ये लोग सभी मोहल्लों में घूम कर आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान कर रहे थे. जुलूस में भीम पांडेय, दिनेश प्रसाद, पप्पू कुमार, सुधीर प्रसाद , राकेश सिंह, बिजू प्रसाद, रामानंद, शिवानंद, देवानंद, मणिकांत झा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें